मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अंता विधानसभा उपचुनाव-2025 तैयारियों की समीक्षा कर कार्मिकों को अधिक संवेदनशील और सतर्क रहकर कार्य करने के दिए निर्देश

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अंता विधानसभा उपचुनाव-2025 तैयारियों की समीक्षा कर कार्मिकों को अधिक संवेदनशील और सतर्क रहकर कार्य करने के दिए निर्देश

जयपुर। अंता विधानसभा उप चुनाव-2025 स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भय रहित माहौल में सम्पन्न करवाने के लिए गुरूवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने वीसी के जरिए समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े कार्मिक अधिक संवेदनशील और सतर्क रहकर कार्य करें। साथ ही, जागरूकता गतिविधियां बढ़ाकर अधिकाधिक मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी महाजन ने अंता उप चुनाव – 2025 के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला पुलिस अधीक्षक, रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) एवं अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस बैठक में इस सम्बन्ध में निर्देश दिए। उप चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि रिटर्निंग अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का गहनता से अध्ययन करें और तदनुसार अपने टीम के सदस्यों को समुचित प्रशिक्षण देकर निर्वाचन को निष्पक्ष और समावेशी प्रक्रिया के रूप में संपन्न करवाएं।

100 प्रतिशत वेबकास्टिंग 

महाजन ने जिला निर्वाचन अधिकारी से कहा कि अंता विधानसभा क्षेत्र में संवेदनशील मतदान केन्द्रों की पहचान कर वहां अतिरिक्त माइक्रो ऑब्जर्वर या सेक्टर ऑफिसर की तैनाती कर सकते हैं। ये सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी और अधिकारों की पूरी जानकारी रखें। आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार 100 प्रतिशत वेबकास्टिंग सुनिश्चित करें एवं एक ही लोकेशन पर 3 या 3 से अधिक मतदान केन्द्रों वाले स्थानों पर एक अतिरिक्त कैमरा बाहर की तरफ भी लगाया जाए। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के साथ समय-समय पर बैठक कर सूचनाएं साझा करें।

भय रहित और शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव सर्वोच्च प्राथमिकता 

बैठक में राज्य पुलिस नोडल अधिकारी अनिल कुमार टांक, (पुलिस महानिरीक्षक, कानून-व्यवस्था) ने जिला पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को अंता उप चुनाव क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर विशेष निगरानी के लिए निर्देशित किया। राज्य पुलिस व्यय अनुवीक्षण नोडल अधिकारी डॉ. रवि (पुलिस महानिरीक्षक, आयोजना, आधुनिकीकरण एवं कल्याण) ने बताया कि बारां जिले की सीमा पड़ोसी राज्यों से लगी हैं, जहां विशेष निगरानी की आवश्यकता है। जिला पुलिस अधीक्षक, बारां ने बताया कि अंता विधानसभा क्षेत्र में संवेदनशील इलाकों की पहचान कर सुरक्षा व्यवस्था का समुचित प्रबंधन किया जा रहा है तथा आवश्यकता होने पर केन्द्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी महाजन ने भी कहा कि अंता विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षित, भय रहित और शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

होम वोटिंग के विकल्प का प्रचार-प्रसार 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने 85 वर्ष से अधिक आयु और 40% से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं के लिए होम वोटिंग के विकल्प का जमीनी स्तर पर प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया ताकि इन श्रेणियों के इच्छुक व जरूरतमंद मतदाता अधिक सुविधाजनक ढ़ंग से अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें। अंता विधानसभा क्षेत्र में 1 अक्टूबर, 2025 तक कुल 2,27,563 मतदाता पंजीकृत हैं, जिसमें  1013 मतदाता 85 वर्ष से अधिक आयु के हैं, 1170 मतदाता मानक दिव्यांगता  वाले एवं 39 सेवा मतदाता हैं जो अंता विधानसभा क्षेत्र में डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि उप चुनाव के लिए 18 अक्टूबर तक बीएलओ द्वारा पात्र मतदाताओं से विकल्प-पत्र के रूप में फॉर्म 12डी प्राप्त किया जा सकता है। इससे चुनाव प्रक्रिया अधिक समावेशी हो सकेगी तथा लोकतान्त्रिक प्रक्रिया में सभी लोगों की भागीदारी बढ़ाने का उद्देश्य हासिल किया जा सकेगा।

महाजन ने कहा कि उप चुनाव क्षेत्र में जिला स्तर पर स्थापित एवं संचालित कंट्रोल रूम में फोन नंबर 1950 पर डायल कर शिकायत दर्ज करने और उनके निस्तारण की व्यवस्था का औचक निरीक्षण करें। सी विजिल एप, नो योर कैंडिडेट एप एवं बुक ए कॉल विद बीएलओ सुविधा का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करवाएं जिससे निष्पक्ष रहकर जागरूकता के साथ मताधिकार का उपयोग किया जा सके। 
 
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष कार्ययोजना 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उप चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कम मतदान वाले मतदान केन्द्रों में अलग-अलग कारणों को चिन्हित करने और फिर उसके अनुरूप मतदाताओं को अधिक मतदान के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास करें। बेहतर मतदान प्रतिशत के लिए सभी स्तर पर अधिकारियों को समाज-समुदाय के बीच पहुंचकर आम लोगों के साथ समन्वय करना होगा। उन्होंने मतदाता पहचान-पत्र नहीं होने की स्थिति में 12 वैकल्पिक दस्तावेजों की मदद से मतदान किए जा सकने के बारे में मतदाताओं को जागरूक करने की आवश्यकता जताई। अंता विधानसभा क्षेत्र में कुल 268 मतदान केन्द्रों में से 8 महिला संचालित, 8 युवा संचालित, 1 दिव्यांगजन संचालित एवं ज्यादा से ज्यादा ग्रीन बूथ बनाए जाएं, जिनमें सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न हो एवं कुल्हड़ आदि का प्रयोग किया जाए, जिससे मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।

वीडियो कांफ्रेंस में जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर ने उप चुनाव की तैयारियों, विभिन्न भौतिक तथा मानवीय संसाधनों की उपलब्धता, चुनाव प्रक्रिया के लिए अधिकारियों-कार्मिकों के नियोजन और प्रशिक्षण की स्थिति पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने कानून व्यवस्था और सुरक्षा की स्थिति पर प्रस्तुतीकरण दिया। इसके पश्चात अंता विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी हवाई सिंह ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना करवाई जा रही है और सार्वजनिक-निजी संपत्ति पर प्रचार-प्रसार सामग्री हटाने संबंधी निर्देशों के लिए 24, 48 और 72 घंटे की समय-सीमा के अनुरूप कार्रवाई की जा रही है। ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनों की जांच और प्रथम रैंडमाइजेशन गुरूवार को  किया  गया है। 

निर्वाचन विभाग के विशेषाधिकारी सुरेश चंद्र ने विशेष ध्यान देने योग्य बिंदुओं पर प्रस्तुतीकरण दिया गया जिसमें विधानसभा एवं लोकसभा आम चुनाव के समय बारां जिले एवं अंता विधानसभा क्षेत्र में की गयी जब्ती, मतदात सूचना पर्ची के 100 प्रतिशत वितरण की योजना एवं बूथ के 100 मीटर परिधि से संबंधित नवीनतम दिशा निर्देशों को शामिल किया गया। बैठक में निर्वाचन विभाग के अन्य उच्चाधिकारी भी मौजूद रहे।