आगामी सत्रों के लिए पाठ्यपुस्तकों की उपापन की कार्यवाही शीघ्र पूरी की जाए: शिक्षा मंत्री

आगामी सत्रों के लिए पाठ्यपुस्तकों की उपापन की कार्यवाही शीघ्र पूरी की जाए: शिक्षा मंत्री

जयपुर। शिक्षा मंत्री डॉ बी. डी. कल्ला ने अधिकारियों को आगामी सत्रों के लिए पाठ्यपुस्तकों की उपापन की कार्यवाही शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए है। डॉ कल्ला शुक्रवार को राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल शासी परिषद की 99 वी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

  उन्होंने कहा कि आगामी सत्र में पाठ्यपुस्तकों की उपलब्धता समय पर सुनिश्चित करने के लिए पाठ्यपुस्तकों के उपापन की कार्यवाही को शीघ्र पूरा किया जाए। साथ ही, उन्होंने मंडल कार्मिकों की बकाया पेंशन देने की कार्यवाही को नियमानुसार शीघ्र पूरी करने के निर्देश भी प्रदान किए। 

  स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन ने अधिकारियों को मंडल के विरूद्ध न्ययायिक प्रकरणों में प्रभावी पैरवी करने के निर्देश दिए। बैठक में पाठ्य पुस्तकों की बिक्री बढ़ाने के लिए पुस्तकों की उपलब्धता, प्रचार-प्रसार एवं अन्य आवश्यक कार्यों के लिए 25 लाख का अनुमोदन भी किया गया। 

  इस अवसर पर शिक्षा मंत्री एवं शासन सचिव द्वारा मंडल परिसर में पौधारापण किया गया। बैठक में निदेशक आरएससीईआरटी श्रीमती कविता पाठक, सचिव माध्यमिक शिक्षा बोर्ड श्रीमती मेघना चौधरी, निदेशक मुद्रण व लेखन विभाग श्री विनोद कुमार पुरोहित सहित मनोनीत सदस्य श्री मो. सलीम और श्री विजय शंकर आचार्य ने भाग लिया।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट