पूरा देश राहुल को बड़ी आशा भरी निगाहों से देख रहा है: सीएम भूपेश

रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री बनते समय हमे रास्ता दिखाया था, उस पर चलकर हम अपने किए गए सभी वादों को पूरा कर पाए। सीएम बघेल ने स्वागत भाषण में कहा कि राहुल के जो सपने थे, जो विजन था, उस रास्ते पर ही चलकर आज हमने किसान, मजदूर, महिला, युवा, आदिवासी, अनुसूचित जाति सभी वर्ग के लोगों के हाथ में काम दिया है।
LIVE: राष्ट्रीय महाधिवेशन #CongressVoiceOfIndia https://t.co/Dx4dkl1oTF
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 25, 2023
देश में छत्तीसगढ़ में सबसे कम बेरेाजगारी की दर
यही वजह है कि पूरे देश में छत्तीसगढ़ में सबसे कम बेरेाजगारी की दर है। जब मैं मुख्यमंत्री बना तो राहुल ने कहा था कि सरकार ऐसी बननी चाहिए कि सभी वर्ग को लगे कि सरकार मेरी है। आज मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि हमारे विधायक, मंत्री व पदाधिकारियों के सहयोग से राहुल ने जनता से जो वादा किया था, उसे हम पूरा करने में सफल हुए।
जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी के रास्ते से भटक गई है सरकार
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा यह अधिवेशन ऐसे समय में हो रहा है जब देश महंगाई, बेरोजगारी से जूझ रहा है। किसानों को दाम नहीं, मजदूरों और नौजवानों के लिए काम नहीं । ऐसे समय में जब राहुल गांधी कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक भारत जोड़ो पदयात्रा करते हैं । आज पूरा देश राहुल को बड़ी आशा भरी निगाहों से देख रहा है। कांग्रेस के अधिवेशन में देश ही नहीं पूरी दुनिया की निगाहे हैं। आज पड़ोसी देशों से हमारे संबंध ठीक नहीं है। प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी के रास्ते से सरकार भटक गई है। यह सौभाग्य की बात है कि ये गुंडाधुर, शहीद वीर नारायण सिंह, माता कौशल्या और शबरी की धरती है और इस धरती में पूरे देश के अतिथियों का स्वागत करने का अवसर हमे मिला है।
गेमचेंजर होगी भारत जोडो यात्रा: मरकाम
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर पहली बार कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन हो रहा है। हम छत्तीसगढ़वासियों के लिए गर्व व खुशी की बात है। आज का दिन छत्तीसगढ़ के लिए एतिहासिक व गौरवपूर्ण है। कांग्रेस देश का अकेला राजनैतिक संगठन है जिसका गठन आजादी से पहले हुआ था। देश की आजादी की लड़ाई में नेतृत्व किया था। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने तीन हजार 900 किलोमीटर तक यात्रा की। यह यात्रा देश के नवनिर्माण में गेमचेंजर साबित होगा।