जिला मुख्यालय के अम्बेडकर चौक में भी मनाया गया संविधान दिवस
कोण्डागांव
संविधान दिवस दिनांक 26 नवम्बर के अवसर पर जिला मुख्यालय के अम्बेडकर चौक परिसर में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिको ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक रूप से वाचन किया। इस दौरान मौजूद जिला कलेक्टर नीलकंठ टीकाम ने संविधान की प्रस्तावना का पाठ करने के साथ कहा कि देश के महान लोकतंत्र को सुरक्षित रखने में हमारे महान भारतीय संविधान की सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका है।
संविधान में जहां प्रत्येक नागरिक को समानता का अधिकार दिया गया है और कई मौलिक अधिकार दिए गए हैं, वहीं इन अधिकारों के साथ-साथ कई मूल कर्त्तव्यों का भी उल्लेख किया गया है। इन कर्त्तव्यों में संविधान का पालन करना और उसके आदर्शों तथा राष्ट्रध्वज और राष्ट्रगान सहित समस्त संवैधानिक संस्थाओं का आदर करना भी शामिल है। अतः हमें राष्ट्र और समाज के व्यापक हित में संविधान प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए उसमें बताए गए कर्त्तव्यों का भी पालन करना चाहिए।