टीएसपी क्षेत्र के छात्रावासों में वार्डन टीएसपी क्षेत्र से ही नियुक्त करने की बाध्यता नहीं: जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री
जयपुर। जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबू लाल खराड़ी ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि टीएसपी क्षेत्र के छात्रावासों में वार्डन शिक्षा विभाग से प्रतिनियुक्ति पर लगाए जाते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वार्डन के पद पर टीएसपी क्षेत्र के मूल निवासी को ही नियुक्त किये जाने की कोई बाध्यता नहीं है।
जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि कार्मिकों के स्थाानान्तेरण तथा रिक्त पदों को भरने की कार्यवाही संबंधित विभागों द्वारा की जाती है।
इससे पहले विधायक फूल सिंह मीणा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री ने विभिन्न विभागों से प्राप्त सूचना अनुसार अनुसूचित क्षेत्र में विभागवार स्वीतकृत एवं रिक्ती पदों की सूचना सदन के पटल पर रखी। उन्होंने कहा कि अनुसूचित क्षेत्र से गैर अनुसूचित क्षेत्र में एवं गैर अनुसूचित क्षेत्र से अनुसूचित क्षेत्र में स्थारनान्त रण करने के सम्बअन्धे में कार्मिक (क-2) विभाग, जयपुर द्वारा परिपत्र 17 जुलाई 2014, 10 नवम्बर 2014, 03 मार्च 2015 एवं 16 जुलाई 2018 द्वारा समस्तक विभागों के अतिरिक्तर मुख्यय सचिव/प्रमुख शासन सचिव/शासन सचिव/विभागाध्यक्ष एवं संभागीय आयुक्त8/जिला कलक्टेर आदि को निर्देश प्रदान किये गये।
उन्होंने जानकारी दी कि कार्मिकों के स्थाेनान्त्रण की कार्यवाही सम्ब न्धित विभागों द्वारा की जाती है। रिक्त पदों को भरने की कार्यवाही संबंधित विभागों द्वारा की जाती है।