प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन में लगेगा मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों का जमावडा

प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन में लगेगा मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों का जमावडा

रोड शो के लिए काशी की पूरी जनता को निमंत्रण

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं। वह 14 मई को वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी के नामांकन में एकजुटता दिखाने के लिए 12 मुख्यमंत्री, 20 केंद्रीय मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद और विधायक शामिल होंगे। साथ ही एनडीए गठबंधन के सभी दलों के नेता भी शामिल होंगे। भाजपा पीएम मोदी के नामांकन को बड़ा इवेंट बनाने की तैयारी में जुट गई है। 

सोमवार को वाराणसी में मेगा रोड शो करेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी नामांकन पत्र भरने से पहले सोमवार को वाराणसी में मेगा रोड शो करेंगे। करीब 6 किमी लंबा रोड शो बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से शाम 4 बजे शुरू होगा और काशी विश्वनाथ मंदिर तक पहुंचकर खत्म होगा। मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी लंका चौराहे से सोनारपुरा, गोदौलिया, बांसफाटक से गुजरते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे। मंगलवार 14 मई को नामांकन से पहले पीएम मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में विशेष पूजन करेंगे। 

वाराणसी में अमित शाह और सीएम योगी

पीएम मोदी 20 घंटे से अधिक समय तक वाराणसी में रहेंगे। उनके रोड शो को भव्य बनाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को वाराणसी पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। दोनों नेताओं ने पीएम मोदी के रोड शो और नामांकन के लिए तैयारियों की समीक्षा की। 

काशी की पूरी जनता को खुला निमंत्रण

रोड शो के लिए 10 लाख लोगों को जुटाने के लिए पार्टी लगी हुई है। इसके लिए काशी की पूरी जनता को निमंत्रण दिया गया है। पहली बार है ऐसा हो रहा है कि जब पीएम मोदी के रोड शो के लिए वाराणसी के आम लोगों को न्योता दिया गया है।

50 लोगों ने पीएम मोदी का प्रस्तावक बनने की इच्छा जताई थी

बताया गया कि करीब 50 लोगों ने पीएम मोदी का प्रस्तावक बनने की इच्छा जताई थी, जिनमें से 18 लोगों को चुना गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय को इन नामों की सूची भेज दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रस्तावकों की सूची में शास्त्रीय गायिका पद्मश्री सोमा घोष, शास्त्रीय गायक पंडित राजेश्वर आचार्य, पद्म पुरस्कार विजेता किसान चंद्रशेखर, विश्वनाथ प्रसाद सिंह उर्फ पप्पू चाय वाले, लंका स्थित पान की दुकान के मालिक केशव चौरसिया, नाविक समाज से जुड़े कुछ लोग और कुछ अन्य शामिल किए गए हैं।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट