आज बी-20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे PM मोदी, 55 देशों के 1500 बिजनेस लीडर्स होंगे शामिल
नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 12 बजे बी-20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस समिट दुनिया के कई देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। पीएम मोदी ने बताया कि यह जी20 के सबसे महत्वपूर्ण समूहों में से एक हैं, जिसका फोकस आर्थिक विकास को बढ़ावा देने पर है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने दी जानकारी
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर लिखा, '' मैं 27 अगस्त को दोपहर 12 बजे बी20 समिट इंडिया 2023 को संबोधित करूंगा। यह मंच बिजनेस जगत में काम करने वाले हितधारकों को एक साथ ला रहा है। यह सबसे महत्वपूर्ण G20 समूहों में से एक है, जिसका फोकस आर्थिक विकास को बढ़ावा देने पर है।''
2010 में स्थापित किया गया B-20 क्या है
बिजनेस-20 (B-20) जी-20 का ही एक मंच है, जो ग्लोबल बिजनेस कम्युनिटी का प्रतिनिधित्व करता है। इसे 2010 में स्थापित किया गया था। तीन दिवसीय बी-20 शिखर सम्मेलन 25 से 27 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है। इसमें 55 देशों के 1500 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इस बार B-20 समिट की थीम R.A.I.S.E. पर केंद्रित हैं, जिसमें R-रिस्पोंसिबल, A-एक्सेलिरेटेड, I-इनोवेटिव, S-सस्टेनेबल और E-इक्वेटेबल।
लंबे वक्त तक महंगाई मार्केट में डिमांड को कम कर देती है: वित्त मंत्री
इससे पहले बी20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि लंबे वक्त से ब्याज दरों को उच्च स्तर पर रखने के कारण इकोनॉमी पर इसका बुरा असर पड़ सकता है, लेकिन सरकार की यह प्राथमिकता है कि वह महंगाई पर काबू करें। वित्त मंत्री ने कहा कि लंबे वक्त तक महंगाई मार्केट में डिमांड को कम कर देती है और उच्च ब्याज दर होने के कारण इसका अर्थव्यवस्था पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।