Tokyo Olympics : सेमीफाइनल में 2-5 से हारा भारत
नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में मंगलवार को भारत पुरुष हॉकी टीम को बेल्जियम से 2-5 से हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, भारतीय टीम अभी पदक की दौड़ से बाहर नहीं हुई है। अब वह कांस्य पदक के लिए ऑस्ट्रेलिया या जर्मनी के खिलाफ खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी आज शाम दूसरा फाइनल मैच खेलेंगे। इस मैच का विजेता फाइनल में प्रवेश करेगा, जबकि हारने वाली टीम भारत से तीसरे स्थान के लिए मैच खेलेगी। भारतीय टीम 1972 के बाद पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची थी। 1980 ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद भारतीय टीम को तब से हॉकी में अपने ओलंपिक मेडल का इंतजार है। भारत ने ओलंपिक में अपना पिछला पदक 1980 मॉस्को खेलों में जीता था, यह ओलंपिक खेलों में उसका 8वां गोल्ड मेडल था. पुरुष हॉकी टीम ने क्वॉर्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में जोरदार एंट्री की थी