मुठभेड़ में 32 लाख के ईनामी दो नक्सली ढेर
हॉकफोर्स के जवानो को मिली सफलता
rafi ahmad ansari
बालाघाट। म.प्र के बालाघाट एवं मंडला जिले के सीमावर्ती ईलाको में नक्सल उन्मुलन में तैनात हाकफोर्स के जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां हॉकफोर्स के जवानो ने 02 नक्सलियों को मार गिराया है तो वही एक नक्सली गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। दरअसल, 30 नवम्बर की सुबह तड़के बालाघाट और मण्डला जिले के बार्डर पर स्थित मोतीनाला थाना के सुपखार के पास जमसेरा के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। जहां मुठभेंड में दोनो ओर से फायरिंग शुरू हुई और लंबे समय तक चली मुठभेंड में हॉकफोर्स के जवानो ने 2 नक्सलीयो को मार गिराया। वही गोली लगने से एक नक्सली गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे नक्सली अपने साथ लेकर घने जंगल में फरार हो गये।
इसे भी देखें
मध्य प्रदेश सहकारी बैंक में 2254 पदों पर वेकैंसी निकली, जानिए पूरी प्रक्रिया
राजेश उर्फ नंदा वंजाम पर 20 लाख और गणेश पर 12 लाख का ईनाम घोषित था
जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में मोतीनाला के स्पेशल आपरेशन गु्रप (हॉकफोर्स) के जवानों ने भोरमदेव एरिया कमेटी नक्सली कमांडर राजेश उर्फ नंदा वंजाम 19 वर्ष निवासी पालगुडेम थाना भेज्जी जिला सुकमा को मार गिराया। जिसके पास से एके-47 एवं एसएलआर रायफल भी बरामद की गई है। वही एक अन्य नक्सली भी मारा गया है जिसका नाम गणेश उम्र 27 वर्ष निवासी नरगुडा थाना कासनसुर जिला गढचिरोली महाराष्ट बताया जा रहा है, जो कि जोन समन्वय टीम का प्रभारी है जिसके पास से भी 01 एस.एल.आर बंदूक बरामद की गई है। वही जवानो के बताये मुताबिक एक नक्सली को गोली लगी है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। पुलिस के अनुसार मारे गये नक्सली कान्हा भोरम देव कमेटी के सक्रिय सदस्य है। जहां मारे गये नक्सलियों में राजेश उर्फ नंदा वंजाम के उपर मप्र, महाराष्ट और छ.ग राज्य में कुल 20 लाख और गणेश के उपर 12 लाख का ईनाम घोषित था।
20 जून 2022 को भी हॉकाफोर्स के जवानो ने 3 नक्सली मार गिराये थे
बता दें कि इसके पूर्व 20 जून 2022 की सुबह भी बालाघाट हॉकफोर्स पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेंड हुई। जहां करीब 1 घंटे तक चली उस मुठभेंड में भी हॉकाफोर्स के जवानो को सफलता हाथ लगी थी और जवानो ने 3 नक्सली मार गिराये थे। जिसमें पुलिस ने 29 लाख के दर्रेकसा दलम के ईनामी कमांडर इन चीफ और डिवीजनल कमेटी के मेंबर नागेश उर्फ राजू तुलावी का शव बरामद किया था। इसके साथ ही दर्रेकसा दलम एरिया कमेटी के सदस्य मनोज और दक्षिण बस्तर के जिला सुकमा निवासी रामे का भी शव बरामद किया गया था, जो कान्हा भौरमदेव एरिया कमेटी की सदस्य होने के साथ साथ सुरेंद्र उर्फ कबीर की एसजेडसीएम गार्ड थी, जिसके उपर भी 14 लाख का ईनाम घोषित था।
2 से 8 दिसंबर तक 22 वे स्थापना दिवस मानने की अपील की थी
आपको बता दे, गत दिनो ही नक्सलियों ने बेनर पर्चे बांधकर आगामी 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक पीएलजीए का जनमुख छापामार सेना के 22 वे स्थापना दिवस मानने की अपील की थी और इसी को लेकर बालाघाट जिले के नक्सल प्रभावित ईलाको में नक्सलियों की पैठ बढी है। जिसको लेकर पुलिस भी लगातार अपनी सक्रियता बनायें हुए है। उसी का एक सफल परिणाम रहा है कि 30 नंवबर की सुबह तडके हुई पुलिस नक्सली मुठभेंड घटना में दो नक्सलियों को ढेर करके हॉकफोर्स के जवानो ने एक बडी कामयामी हासिल कर ली है और नक्सलियों को बडी चुनौती दी है। इस घटना के बाद से बालाघाट पुलिस और छ.ग पुलिस की अलर्ट हो चुकी है।