कस्तूरबा छात्रावासों में परीक्षा और तनाव प्रबंधन पर हुआ कार्यशाला का आयोजन
कस्तूरबा छात्रावासों में परीक्षा और तनाव प्रबंधन पर हुआ कार्यशाला का आयोजन
मंडला (11 फरवरी 2022) - जिले के सभी कस्तूरबा बालिका छात्रावास आरएमएसए समग्र शिक्षा में कलेक्टर हर्षिका सिंह के मार्गदर्शन में प्रोजेक्ट नई उड़ान अंतर्गत परीक्षा तनाव प्रबंधन, केरियर मार्गदर्शन व उमंग किशोर कार्यक्रम आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया। मवई घुघरी, मोहगांव, नारायणगंज, बीजाडांडी, बिछिया, विकासखंड में कार्यशाला अयोजित हुई। मुकेश पांडेय एपीसी ने बालिकाओं को परीक्षा के समय तनाव न लेते हुए समय प्रबंधन व शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई प्रश्नबैंक का अध्ययन करने को कहा। कृति सिंघई जिला पंचायत ने बताया कि अध्ययन का अर्थ केवल परीक्षा पास करना नहीं अपितु अपने भविष्य की चुनोतियों के लिए खुद को तैयार करना है, अतः अध्ययन लक्ष्य केन्द्रित होना चाहिए। जिला केरियर काउन्सलर अखिलेश उपाध्याय ने परीक्षा और जीवन में सफलता के सूत्रों से अवगत कराते हुए केरियर के विभिन्न आयामों पर वन-टू-वन चर्चा की। ’केरियर की बात आपके साथ’ जिला स्तरीय नवाचार के अंतर्गत आयोजित जिला प्रशासन के उद्देश्यों को बताया। शक्ति पटेल ने एमपी एस्पायर व आईसीएस पोर्टल पर लॉगिन होने की प्रक्रिया से अवगत कराया। गायत्री शुक्ला व संजय सिंगौर ने गतिविधियों के माध्यम से परीक्षा व किशोरावस्था में आने वाली समस्याओं व समाधान को समझाया। बालिकाओं से उनकी जिज्ञासाओं को जानकर सहज वातावरण में बात की गई। मवई में हॉकफोर्स डीएसपी श्री यादव, कॉलेज की प्राचार्य, सरपंच व जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए व मार्गदर्शन दिया। सम्बंधित छात्रावासों से जुड़े प्राचार्य, छात्रावास अधीक्षक व शिक्षक भी कार्यशालाओं में उपस्थित रहे।