यात्रियों की संख्या में अचानक इजाफा, यूपी-बिहार के लिए चलेंगी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन 

यात्रियों की संख्या में अचानक इजाफा, यूपी-बिहार के लिए चलेंगी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन 
नई दिल्ली, सेंट्रल रेलवे ने यात्रियों की संख्या में अचानक इजाफे को देखते हुए मुंबई और पुणे जैसे स्टेशनों से बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए कई अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। पिछले कुछ दिनों में जब से महाराष्ट्र में कोविड-19 बेकाबू होने के बाद फिर से पाबंदियां शुरू हुई हैं। लोग ट्रेनों में भर-भर कर लौटना शुरू कर चुके हैं माना जा रहा है, उसी के मद्देनजर सेंट्रल रेलवे ने यह कदम उठाया है। इस बीच रेलवे ने धीरे-धीरे ट्रेन सेवाओं का विस्तार करना जारी रखा है और कई रूट्स पर स्पेशल शताब्दी और दुरंतो ट्रेनों के अलावा अनारक्षित ट्रेन सेवाएं भी शुरू कर रहा है। महाराष्ट्र में कोरोना को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार ने जो कदम उठाए हैं, उससे प्रवासी मजदूरों के मन में एकबार फिर से पिछले साल की याद ताजा हो गई है और उन्हें लग रहा है कि इससे उनकी कमाई पर फिर से बड़ा असर पड़ सकता है। इसीलिए पिछले दो-तीन दिनों से उन्होंने मुंबई और पुणे जैसे बड़े शहरों छोड़कर अपने राज्यों की ओर निकलना शुरू कर दिया है। इसकी वजह ये है कि उनके मन में फिर से डर बैठ गया है कि ट्रेन सेवाएं दोबारा रोकी जा सकती हैं। रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि लोकमान्य तिलक टर्मिनस, कुर्ला जैसे स्टेशनों से उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले यात्रियों की भीड़ अचानक बढ़ गई है। ज्यादातर पैसेंजर तो ऐसे आ रहे हैं, जिन्होंने पहले से टिकट बुकिंग करा रखी है, लेकिन कुछ लोग इस डर से भी ट्रेन पकड़ने के लिए बिना बुकिंग के ही पहुंच रहे हैं फिर से ट्रेन सेवाएं बाधित हो सकती हैं। लगता है कि पैसेंजरों की इसी भीड़ को देखते हुए सेंट्रल रेलवे ने फिलहाल अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है।