पुलवामा आतंकी हमले को लेकर लोगों में नाराज़गी
जिला न्यायालय में वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
Syed Javed Ali
मंडला - जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हए सीआरपीएफ जवानों की शहादत से पूरा देश आक्रोशित है और सड़कों पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है। मंडला में भी चिलमन चौक में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने आतंकवाद का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। नाम आँखों से याद करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई । कोर्ट परिसर में भी जिला अधिवक्ता संघ और न्यायधीशों ने शोक सभा आयोजित कर मौन धारण किया। कांग्रेस कार्यालय में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धंजलि दी गई। इस घटना से हर कोई आहत है और सरकार से दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहा है।
विगत दिवस जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरूवार शाम सुरक्षा बलों पर अबतक का सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ है । इसमें सी.आर.पी.एफ. के 42 जवान शहीद हो गये हैं। गुरूवार को श्रीनगर जम्मू हाईवे पर लेथपोरा में एक फिदायीन आतंकी ने 200 किलो विस्फोटक से भरी एस.यू.वी. से सी.आर.पी.आफ. के काफिले को निशाना बनाया। विस्फोट की चपेट में आई 2 बसों में से एक के परखच्चे उड़ गये। 78 वाहनों के काफिले में सी.आर.पी.एफ. के 2500 जवान थे । जवान छुट्टी खत्म होने के बाद ड्यूटी पर लोट रहे थे। गुरूवार को दोपहर 03ः15 के बाद इतना जबरदस्त विस्फोट हुआ कि आस-पास के ईलाके में दूर-दूर तक जवानों के शरीर के अंग बिखर गये। उक्त घटना के विरोध में जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सैयद मंजूर अली एवं महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमति रागनी परते ने जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में केंडिल जलाकर एवं अमर शहीद जवानों की निर्मम हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनिट का मौन रखकर श्रृद्धांजलि अर्पित की। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही केन्द्र सरकार पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब दे, जिससे भारत देश में आतंकी घटना न हो सके।

जिला अधिवक्ता संघ मंडला के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि बीते दिवस जम्मू कश्मीर के पुलवामा में देश के अब तक के सबसे बड़े आंतकवादी हमले में हमारे सेना के 40 जवान शहीद हुये और अनेक सैनिक गंभीर रूप से घायल हुये। इस घटना से पूरा देश स्तब्ध है। देश का हर नागरिक वीर जवान शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। न्यायालय परिसर में जिला अधिवक्ता संघ के तमाम सदस्यों सभी न्याधीशगण एंव न्यायालीन कर्मचारियों की सयुंक्त श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सभी ने वीर शहीद जवानों को दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने प्रार्थना की ईश्वर सभी शहीद जवानों को स्वर्ग में स्थान दे। व उनके परिजनों को इतने बड़े संकट को सहने की ईश्वर क्षमता दे। जिला अधिवक्ता संघ ने सरकार से अपील की है कि आंतकवाद के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये।