Asus Zenfone Max M1 का रिव्यू: औसत बजट स्मार्टफोन

नई दिल्ली
शाओमी ने जबसे भारतीय बजट स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री की है, तभी से इस सेगमेंट में लगातार प्रतिद्वंदिता बढ़ गई है। ओप्पो, रियलमी लेनोवो, वीवो जैसी कंपनियां भी अब ग्राहकों को लुभाने के लिए 10,000 रुपये से कम वाली कैटिगरी में लगातार नए फोन्स लॉन्च कर रही है। ताइवानी कंपनी आसुस ने हाल ही में देश मे अपने दो नए स्मार्टफोन्स आसुस ज़ेनफोन मैक्स एम1 और आसुस ज़ेनफोन लाइट एल1 भारत में लॉन्च किए। दोनों की कीमत 10,000 रुपये से कम है।
आसुस ज़ेनफोन मैक्स एम1 कंपनी के आसुस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 का ही 'सस्ता' वर्ज़न है और इसकी शुरुआती कीमत 7,499 रुपये है। आसुस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 को ग्राहकों ने काफी पसंद किया और अभी यह देश में मिलने वाले सबसे बेहतर स्मार्टफोन्स में से एक है। हमने कुछ दिनों तक लेटेस्ट ज़ेनफोन मैक्स एम1 इस्तेमाल किया और देखा कि यह दूसरे बजट फोन्स रेडमी 6ए और रियलमी सी1 को किस तरह चुनौती देता है।
हमने आसुस ज़ेनफोन मैक्स एम1 के गोल्ड वेरियंट को इस्तेमाल किया। फोन बेसिक डिज़ाइन के साथ आता है और इसमें कोई नॉच नहीं दी गई है। जबकि आजकल दूसरे ब्रैंड्स अपने स्मार्टफोन्स में नॉच डिस्प्ले दे रहे हैं। स्क्रीन पर उंगलियों के निशान पड़ जाते हैं, इसलिए आपको बार-बार स्क्रीन को साफ करते रहना होगा। हैंडसेट का वज़न हल्का है और इसे एक हाथ से इस्तेमाल करना आसान है।
फोन में आगे की तरफ ऊपर व नीचे की तरफ मोटे बेजल हैं। हालांकि, साइड बेजल थोड़े पतले हैं। स्क्रीन के ऊपर की तरफ एक ईयरपीस, सेल्फी कैमरा, एलईडी फ्लैश और नोटिफिकेशन एलईडी है।
फोन में दांयीं तरफ वॉल्यूम रॉकर्स और पावर बटन दिए गए हैं। बांयीं तरफ सिम कार्ड ट्रे दी गई है। स्मार्टफोन में नीचे की तरफ ड्यूल-स्पीकर और चार्जिंग के लिए माइक्रो-यूएसबी दिया गया है। हेडफोन जैक ऊपर की तरफ है। इसके अलावा रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। बैक पैनल प्लास्टिक का बना है। इस कीमत में मेटल बॉडी की उम्मीद नहीं की जा सकती। रियर कैमरा वर्टिकल डिज़ाइन से लैस है और एलईडी फ्लैश के साथ आता है।
कुल मिलाकर, हम कह सकते हैं कि आसुस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 एक औसत डिज़ाइन वाला स्मार्टफोन है जिसमें कोई स्पेशल या यूनिक फीचर नहीं है। स्मार्टफोन में अडेप्टिव ब्राइटनेस फीचर मिलता है। फोन को सीधे सूरज की रोशनी में इस्तेमाल करने में भी कोई दिक्कत नहीं है।
Asus Zenfone Max M1: परफॉर्मेंस
आसुस के इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम है। फोन के प्रोसेसर में कुछ खास नहीं है, लेकिन इससे फोन के प्रोसेसर पर कोई असर नहीं पड़ता। लाइट ऐप्स के बीच मल्टीटास्किंग करना आसान रहता है। यूज़र इंटरफेस आसान और यूजर फ्रेंडली है। हमने फोन को इस्तेमाल के दौरान देखा कि इसमें हीटिंग से जुड़ी कोई समस्या नहीं होती। फोन में हल्के गेम खेलने में कोई दिक्कत नहीं हुई, लेकिन फोन हैवी ऐप्स के लिए नहीं बना है।