छह आरोपीयो की हो रही है तलाश
abdul rahman
सारनी। बगडोना वर्कशाप मे पांच लाख के कीमती पार्टस चोरी के मामले मे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को चौकी प्रभारी हरीशंकर वर्मा ने एक आरोपी को पत्रकारो के सामने पेश करके इस बात का खुलासा किया है। पुलिस ने शोभापुर के जंगल मे छिपा कर रखे चोरी गए पार्टसो को बरामद किया है।

पकड़े गए आरोपी मनोज विश्वकर्मा ने छह अन्य आरोपियो के शामिल होने की बात कही है। पुलिस घटना के बाद से फरार छह आरोपियो की सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि 12 जनवरी को बगडोना वर्कशाप से पांच लाख के कीमती पार्टस चोरी की शिकायत पर एसपी बैतूल के कार्तिकेन के निर्देशन एवं एसडीओपी एमएस बडग़ुजर एवं टीआई महेंद्र सिह चौहान के मार्गदर्शन मे एक टीम बनाई गई। जांच टीम मे चौकी प्रभारी हरीशंकर वर्मा,एएसआई पी बिल्लोरे,दयाशंकर पठारिया,आरक्षक अभिशेक सिह,रमेश,संतोष,गजानंद को शामिल किया गया। जांच टीम ने दो दिनो मे ही पांच लाख के पार्टस चोरी के मामले का खुलासा किया है। चौकी प्रभारी हरीशंकर वर्मा ने कहा कि 12 जनवरी को बगडोना वर्कशाप से पांच लाख के कीमती पार्टस चोरी के मामले मे पुलिस ने अपराध क्रमांक 31/19 धारा 379 का मामला दर्ज कर जांच शुरू की संदेह केआधार पर मनोज विश्वकर्मा ने चोरी करने की बात स्वीकार करते हुए छह अन्य लोगो के नाम बताए है। उन्होने कहा कि इस मामले मे फरार आरोपियो की तलाश कर रही है। इस मामले का खुलासा करने मे टीआई महेद्र सिह,चौकी प्रभारी हरीशंकर वर्मा,एएसआई पी बिल्लोरे,दयाशंकर पठारिया,आरक्षक अभिशेक सिह,रमेश,संतोष,गजानंद की अहम भुमिका रही है।