मिस इंडिया स्पर्धा में बस्तर की बेटी आकांक्षा तीसरे पायदान पहुंचीं

जगदलपुर बस्तर के लोगों को एक बार फिर बेटी पर गर्व करने का अवसर मिला है। शहर की बेटी ने फैशन की दुनिया में अपना नाम बनाते हुए मिस इंडिया स्पर्धा में तीसरे पायदान पर अपनी जगह बनाई है, साथ ही मिस छत्तीसगढ़ का टाइटल भी हासिल किया है। शहर के अधिवक्ता आनंद विश्वकर्मा और बिंदु विश्वकर्मा की बेटी आकांक्षा ने विभिन्न चरणों में हुई इस कड़ी स्पर्धा में अपने टैलेंट के दम पर खुद को साबित किया। 22 साल की आकांक्षा ने बीआईटी दुर्ग से इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की है। आकांक्षा की इस उपलब्धि से परिजन काफी खुश हैं। आकांक्षा ने बताया कि वे इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता को देती हैं, जिन्होंने बेटा और बेटी के बीच बिना कोई भेदभाव किए उन्हें पढ़ने और आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया। आकांक्षा अब फैशन की दुनिया में नाम कमाकर छत्तीसगढ़ और बस्तर का नाम पूरी दुनिया में रौशन करना चाहती हैं।