बालोद
गुस्र्जी ने बच्चों को कोई सबक याद करने के लिए कहा था। मंगलवार को क्लास लगी तो बच्चों से सवाल पूछना शुरू किया। जब सही जवाब नहीं मिला तो गुस्र्जी का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और वे बच्चों पर बरस पड़े। अंधाधुंध तीन बच्चों की ऐसी पिटाई की कि उनके सारे शरीर पर लाल निशान नजर आ रहे हैं। दर्द से तिलमिलाते बच्चों ने जब परिजनों को आपबीती बताई तो उनके भी होश उड़ गए।
जिले के अंगारी गांव की प्राथमिक शाला में पढ़ाने वाले शिक्षक तस्र्ण टांडिया ने इतनी बेरहमी से बच्चों को पीटा है कि बच्चे अब स्कूल के नाम से भी डर रहे हैं।
शिक्षक की पिटाई से पीड़ित तीनों बच्चे कक्षा चौथी में पढ़ते हैं। मंगलवार को परिजनों के साथ ही गांव के कई लोग मिलकर शिक्षक की शिकायत लेकर थाने पहुंचे। इसके अलावा महिला बाल विकास अधिकारी से भी मामले की शिकायत की गई है।