बैतूल भाजपा की लता सपाक्स में होंगी शामिल

बैतूल भाजपा की लता सपाक्स में होंगी शामिल
बैतूल । रिटायर्ड आईएएस, आईपीएस अधिकारियों के अलावा अब प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस के नेता भी सपाक्स का दामन थाम रहे हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकीं भाजपा नेता लता महस्की आज सपाक्स में शामिल हो रही हैं। [caption id="attachment_6" align="aligncenter" width="353"] bhavtarini[/caption] वे बैतूल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी। सपाक्स से इस बार विधानसभा चुनाव लड़ने वाले जिन उम्मीदवारों के नाम फाइनल हैं, उनमें भोपाल दक्षिण से केएल साहू, नरेला से कर्नल वीरेन्द्र सिंह, भिंड से मनोज जैन, मुलताई से राजा पवार, बुदनी से प्रसंग परिहार, नागदा से अभिषेक सोनी, नरसिंहपुर से डॉक्टर चांदोरकर, गोटेगांव से वीरेन्द्र सिंह झारिया, मंडला से जगत मराबी शामिल हैं। पार्टी 50 नामों की अधिकृत प्रत्याशियों की पहली सूची शाम तक जारी कर सकती है। नामांकन तक भाजपा छोड़ सकते हैं दर्जन भर विधायक भोपाल। चुनाव टिकट का ऐलान किए जाने से पहले भाजपा में बगावत की कवायद भी शुरू हो गई है और नामांकन दाखिले की अंतिम तारीख के पहले दर्जन भर विधायक और पूर्व विधायक भाजपा छोड़ सकते हैं। इसकी वजह टिकट वितरण में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी किया जाना बताया जा रहा है। इसके अलावा अपनी जीत पक्की मानकर चल रहे नेताओं द्वारा टिकट नहीं दिए जाने का विरोध भी कारण होगा। इसके लिए ऐसे नेता कांग्रेस और बसपा समेत अन्य दलों के संपर्क में हैं। इसकी सूचना पार्टी के केंद्रीय संगठन को भी मिल गई है। इन नेताओं से पार्टी ने यह राय लेने की जरूरत नहीं समझी है कि सीटों को लेकर एक बार उनकी व्यक्तिगत राय ले ली जाए। इसके चलते बगावत बढ़ रही है और ऐसे नेता कांग्रेस के साथ बसपा, सपाक्स, आम आदमी पार्टी समेत अन्य दलों के नेताओं के संपर्क में है।