BJP के कद्दावर विधायक पुन्नूलाल मोहले का एक्सीडेंट, अपोलो में इलाज जारी

BJP के कद्दावर विधायक पुन्नूलाल मोहले का एक्सीडेंट, अपोलो में इलाज जारी

बिलासपुर
छत्तीसगढ़ में बीजेपी के कद्दावर विधायक पुन्नूलाल मोहले सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बीते मंगलवार को मतगणना के दौरान पूजा करने उतरे मोहले को एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी थी. घटना तखतपुर के जरौधा की है. पुन्नूलाल मोहले को सिर और पैर में चोट आई है. फिलहाल, इलाज के लिए उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर सांसद लखनलाल साहू भी उनके साथ थे. दरअसल, पुन्नूलाल मोहले अपनी जीत की खबर सुन बिलासपुर से मुंगेली मतगणना केंद्र आ रहे थे, तभी ये हादसा हो गया है.

विधानसभा चुनाव की मतगणना मुंगेली के कृषि महाविद्यालय में जारी थी. बीजेपी के पुन्नूलाल मोहले करीब 8 हजार वोटों से निर्णायक बढ़त पर थे. इसकी जानकारी समर्थकों से मिलने पर पुन्नूलाल मोहले बिलासपुर से मुंगेली मतगणना केंद्र आ रहे थे. तभी तखतपुर के पास मंदिर में अपनी जीत के बाद पूजा करने के लिए गाड़ी से उतरे पुन्नूलाल मोहले को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ठोक दिया.

सड़क हादसे में मोहले के सिर, पैर और पसलियों में गंभीर चोटें आईं हैं, जिसके बाद मोहले के साथ मौजूद बिलासपुर सांसद लखनलाल साहू तत्काल मोहले को लेकर बिलासपुर के अपोलो अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज जारी है. वहीं फरार वाहन की पतासाजी में पुलिस जुट गई है.

मालूम हो कि पुन्नूलाल मोहले बीजेपी सरकार में खाद्यमंत्री रह चुके हैं और इस चुनाव में करीब 8 हजार वोटों से चुनाव जीते हैं. पुन्नूलाल मोहले अब तक 4 बार सासंद और 6 बार विधायक का चुनाव जीत चुके हैं.