BJP नेता की चाकू घोंपकर हत्या, सीएम ने किया 10 लाख रुपए के मुआवजे का एेलान

BJP नेता की चाकू घोंपकर हत्या, सीएम ने किया 10 लाख रुपए के मुआवजे का एेलान

 
लखनऊ

 शहर के महानगर इलाके में भारतीय जनता युवा मोर्चा के एक नेता की चाकू मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि प्रत्यूष मणि त्रिपाठी (40) की कुछ अज्ञात लोगों ने सोमवार देर रात चाकू घोंपकर हत्या कर दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि रात में पुलिस को किसी व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस ने तुरंत उसे किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिर्विसटी के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रत्यूष मणि त्रिपाठी के परिजन को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने उच्चाधिकारियों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं।