’’राईडिंग फॉर वोट, राईडिंग फॉर मंडला’’ का हुआ आयोजन

’’राईडिंग फॉर वोट, राईडिंग फॉर मंडला’’ का हुआ आयोजन

नैतिक मतदान को बढ़ावा देने हुई बुलेट राईडिंग

माहिष्मती राईडर्स ग्रुप ने की मतदान करने की अपील

bullet-riding-for-promoting-ethical-voting Syed Javed Ali मण्डला - जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये संचालित मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत नित-नये नवाचार किये जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को ’’राईडिंग फॉर वोट, राईडिंग फॉर मंडला’’ का आयोजन किया गया। जिला योजना भवन के प्रांगण से ध्वजारोहण एवम राष्ट्रगान के साथ प्रारंभ हुई इस बुलेट राईडिंग को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी स्वीप एसएस रावत ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। माहिष्मती राईडर्स ग्रुप के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने बुलेट राईडिंग करते हुए हिस्सा लिया। बुलेट राईडिंग के शुभारंभ के अवसर पर स्वीप गतिविधियों के नोडल अधिकारी एसएस रावत ने कहा कि पिछले चुनाव में जिले में लगभग 75 प्रतिशत मतदान किया गया था। अब इस प्रतिशत को बढ़ाने के लिये समाज के सभी वर्ग का सहयोग प्राप्त किया जा रहा है। प्रत्येक मतदाता के नैतिक मतदान के लिये इस तरह के आयोजन मील के पत्थर साबित होंगे। यह रैली जिला योजना भवन से आजाद वार्ड, सिंहवाहिनी वार्ड, बुधवारी, उदय चौक, इलाही चौक, खैरी, कृषि उपज मंडी, पड़ाव, चिलमन चौक, बस स्टैंड, लालीपुर, बिंझिया, कटरा, पॉलिटेक्निक कॉलेज, झंडाचौक, नेहरु स्मारक, दादा धनीराम वार्ड, आंगन तिराहा, रेलवे तिराहा, बजरंग चौक, महाराजपुर थाना, लीड सोसायटी, मण्डला थाना, रेडक्रोस, इन्डोर स्टेडियंम होते हुए वापस योजना भवन मण्डला में समाप्त हुई। रैली के दौरान सभी प्रमुख चौराहों पर लोगों को मतदान का महत्व समझाते हुए बाईक राईडर्स ने लोभ एवं भय से मुक्त होकर मतदान करने का आव्हान किया। समापन अवसर पर निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक के.एम. भीमजियानी तथा डॉ. बी.डी.आर. तिवारी, अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने माहिष्मती बाईक राईडर्स ग्रुप की इस अभिनव पहल के लिये सराहना की। ये हुए शामिल - बुलेट राईडिंग में रूपेश इसरानी, कपिल वर्मा, राज बहादुर सिंह, राज मिश्रा, नीरज चंदानी, सन्नी पमनानी, संतोष चौकसे, अतिश डीके, विजय इसरानी, वैभव अग्रवाल, सुरभी पाठक, आशीष अग्रवाल, विवेक अमपुरी, राकेश अमपुरी, विपिन बजाज, प्रशांत अग्रवाल, विनय मिश्रा, विकास राय, सिद्धार्थ अग्निहोत्री, गुरुप्रीत सिंह, विजय बहादुर, राजीव गोप, सुनील अग्रवाल एवं नोनी पमनानी आदि शामिल रहे।