राफेल पर कैग रिपोर्ट ने किया राहुल के झूठ का पर्दाफाश: शिवराज सिंह

भोपाल, भाजपा उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने राफेल मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा- कैग की रिपोर्ट आने के बाद राहुल गांधी के झूठ का पर्दाफाश हो गया है। शिवराज ने कहा, इस मुद्दे पर राहुल गांधी देश को गुमराह कर रहे थे। अब कैग की रिपोर्ट पेश होने के बाद राहुल गांधी के झूठ का पर्दाफाश हो गया है। राज्यसभा में पेश हुए कैग रिपोर्ट नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट बुधवार को राज्यसभा में पेश की गई। इस रिपोर्ट में राफेल डील से जुड़े मुद्दे भी शामिल हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि 126 विमानों की पुरानी डील से तुलना करें तो 36 राफेल विमानों का नया सौदा कर भारत ने 17.08% पैसा बचाया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पुरानी डील के मुकाबले नई डील में 18 विमानों की डिलीवरी का समय बेहतर है। शुरुआती 18 विमान भारत को पांच महीने जल्दी मिल जाएंगे। मतलब साफ है देश की वायुसेना को इस साल 18 राफेल विमान मिल जाएंगे। राहुल गांधी उठा रहे थे मुद्दा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार राफेल के मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमला कर रहे थे। राहुल गांधी ने हाल ही में भोपाल दौरे पर पीएम मोदी को राफेल के मुद्दे पर 10 मिनट बहस करने की चुनौती दी थी।