मुख्यमंत्री ने ने शिवपुरी में किया 2208 करोड़ की सिंचाई परियोजना का शिलान्यास

khemraj mourya शिवपुरी। प्रदेश में 10 साल दिग्विजय सिंह मुख्यमंत्री के पद पर रहे और उनके कार्यकाल में पिछोर के विधायक केपी सिंह मंत्री बने। वह यहां से लगातार पांच बार चुनाव जीते, लेकिन पिछोर का विकास न तो दिग्विजय सिंह और न ही यहां के स्थानीय विधायक केपी सिंह ने किया है। पिछोर सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी संसदीय क्षेत्र है। वह उद्योग मंत्री भी रहे हैं, लेकिन उन्होंने भी कोई विकास नहीं किया। उक्त उद्गार मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 2208 करोड़ की सिंचाई परियोजना का छत्रसाल स्टेडियम में शिलान्यास करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि इस सिंचाई परियोजना से पिछोर, खनियांधाना, करैरा एवं दतिया इलाके के 5 लाख बीघा जमीन सिंचित होगी और इस क्षेत्र की तकदीर बदल जाएगी। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री और डॉ. मिश्रा यहां हैलीकॉप्टर से सिंचाई परियोजना का शिलान्यास करने के लिए आए थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व राजस्व मंत्री लक्ष्मीनारायण गुप्ता ने की। Chief Minister made the foundation stone for irrigation project of 2208 crores in Shivpuriमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर दो बजे के बाद पिछोर पहुंचे। पिछोर में मुख्यमंंत्री का भाषण सुनने के लिए गाडिय़ों से भीड़ को लाया गया था। बताया जाता है शिवपुरी और दतिया जिले से 250-300 गाडिय़ों में भीड़ के लाने का प्रबंध किया गया था। इस कारण मुख्यमंत्री को सुनने के लिए पिछोर में भारी जनसमुदाय एकत्रित हो गया था और दूर-दूर तक भीड़ का जनसैलाब नजर आ रहा था। कार्यक्रम में स्थानीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवपुरी जिले की कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, प्रभारी मंत्री रूस्तम सिंह, विधायक केपी सिंह की अनुपस्थिति रही। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में मप्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला वहीं जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने खुलकर सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और विधायक केपी सिंह पर हमले किए। उन्होंने कहा कि सिंधिया बताएं पिछोर में उनके द्वारा क्या विकास कार्य किया गया है। केपी सिंह पांच बार से विधायक बन रहे हैं, लेकिन पिछोर में किसान भूखों मर रहा है, कोई विकास कार्य नहीं हुआ और आमजन परेशान है। अपेक्षा के विपरीत उमड़ी भारी भीड़ पिछोर विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस का अभेद्य गढ़ माना जाता है। इस विधानसभा क्षेत्र से 1993 से लगातार कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह भारी बहुमत से चुनाव जीत रहे हैं। चुनाव की दृष्टि से भाजपा ने करोड़ों रूपए के विकास कार्यों के शिलान्यास के बहाने पिछोर में पहला बड़ा कार्यक्रम किया और इस कार्यक्रम में उमड़ी भारी भीड़ शासन और प्रशासन की अपेक्षाओं से कही अधिक रही। हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़ के लिए कार्यक्रम स्थल काफी अपर्याप्त साबित हुआ और इस मायने में प्रशासन और पुलिस की व्यवस्थाएं बेहद कमजोर रहीं। भाजपा के दो मंत्रियों ने बनाई कार्यक्रम से दूरियां यूं तो पिछोर में सिंचाई परियोजना का शिलान्यास कार्यक्रम भाजपा के लिए सफल रहा, क्योंकि उनकी उम्मीद से ज्यादा जनता का जमावड़ा छत्रसाल स्टेडियम पिछोर में लगा, परंतु कार्यक्रम में जिले की शिवपुरी विधायक एवं कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और जिले के प्रभारी मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री रूस्तम सिंह की अनुपस्थिति चर्चाओं में बनी हुई हैं, क्योंकि यशोधरा राजे सिंधिया जिले की शिवपुरी विधानसभा से विधायक होने के साथ मंत्री भी हैं और जिले में 2208 करोड़ रूपये की सिंचाई परियोजना के शिलान्यास जैसे महत्वपूर्ण अवसर उनकी उपस्थिति न होना समझ से परे है। वहीं सीएम सरकार ने जिन्हें जिले का प्रभारी मंत्री बनाया है वे भी कार्यक्रम से अनुपस्थित रहे। जिले में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी लिए बैठे दो मंत्री का जिले की महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजना के शिलान्यास पर न आना पूरे कार्यक्रम में सुर्खियां बना रहा।