तंत्र मंत्र के डर से बच्चे नही जा रहे स्कूल, दबंग कर रहा कब्जा

तंत्र मंत्र के डर से बच्चे नही जा रहे स्कूल, दबंग कर रहा कब्जा
lokesh chourasia छतरपुर | एक ओर सरकार बच्चो में स्कूल आने के लिए तरह तरह के प्रयास कर रही है बही दूसरी ओर गांव का एक दबंग व्यक्ति स्कूल पर कब्जा करने का का भरसक प्रयास कर रहा है। [caption id="attachment_6" align="aligncenter" width="353"] bhavtarini[/caption] बिजावर विकास खंड अंतर्गत पनागर संकुल के लखनगुवा की शासकीय प्राथमिक शाला हरिजन बस्ती पर गांव के ही ओपू उर्फ रामदीन अहिरवार ज़बरन स्कूल के समय बच्चो के सामने शाला परिसर के चारो ओर नींबू,जल,छिड़कर तंत्र मंत्र कर बच्चो सहित शिक्षो को भयभीत कर डरा धमका रहा है साथ ही स्कूल में पदस्थ शिक्षकों को गंदी गंदी गालियां देकर जान से मारने की धमकी देर है जिसकी शिकायत शाला प्रभारी अयोध्या प्रसाद अहिरवार ने विभाग के बरिष्ट अधिकारियों सहित थानाप्रभारी,एसडीएम से भी की लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यबाही नही हुई। शाला प्रभारी ने बताया कि ओपू अहिरवार द्वारा शाला में बने शौचालय के गड्ढे और हेडपंप को पूर दिया गया है साथ ही जहां बच्चे खेलते हैं उस जमीन पर अपना कब्जा करना चाहता है आए दिन शाला परिसर पहुंचकर तंत्र विद्या कर बच्चों को डराता है जिससे बच्चों की उपस्थिति में भी गिरावट आई है शाला में दर्ज छात्र संख्या 61 है लेकिन आज की स्थिति यह है कि बच्चे ना के बराबर ही शाला में पढ़ने आ रहे हैं। इस बारे में मैंने कई बार अपने अधिकारियों से भी कहा है लेकिन कोई सुनता नहीं है और मुझे भी डर लगा रहता है कि कहीं ऐसा ना हो यह दबंग मेरे साथ कोई अप्रिय घटना घटित न कर दे। शालाप्रभारी ने बरिष्ट अधिकारियों से अपनी बदली करबाने के लिए भी बार बार गुहार लगाई है। बहे जब इस संबंध में थाना प्रभारी जी संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कॉल रिसीव ही नहीं किया। इनका कहना मैंने सभी जगह शिक्षक से लिखित आवेदन दिलवाए हैं पटवारी सीमांकन करने नहीं पहुँचे सीमांकन होते ही बाउंड्रीवाल बनबा दी जाएंगी ओपी पवया संकुल प्राचार्य पनागर