मठारदेव मेले का पताका उतारकर हुआ समापन

मठारदेव मेले का पताका उतारकर हुआ समापन

दस दिवसीय मेले मे पंहुचे लाखो लोग

abdul rahman सारनी। नगर के कुल देवता श्रीश्री 1008 बाबा मठारदेव महाराज के मेले का पताका उतारकर समापन किया गया। इस मौके पर नपा अध्यक्ष श्रीमती आशा भारती,सीएमओ सीके मेश्राम,नपा उपाध्यक्ष भीमबहादुर थापा सहित मेला प्रभारी मौजूद थे। नगर पालिका प्रशासन ने मेले मे सहयोग देने वाले पुलिस अधिकारी,पत्रकार,सतपुड़ा व्यापारी संघ अध्यक्ष विनय मालवीय एवं 600 दुकानदार,झुले वाले,समाजसेवी,पत्रकारो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानीत किया। दस दिवसीय मेला शांतिपुर्ण ढ़ंग से सम्पन्न हुआ है। मेले मे लाखो लोगो ने शिरकत कर बाबा के दर्शन किए। मेले मे पुलिस प्रशासन पुरी तरह से चाक चौबंद रहा है जिसकी वजह से समुचे मेले मे एक भी घटना नही हुई है। मेले की व्यवस्था मे एसडीओपी एमएस बडग़ुजर,टीआई महेंद्रसिह चौहान,गोंविद राजपुत,एसआई कपिल,कनोजीया,पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी हरीशंकर वर्मा,नितीन पाल,चौकी प्रभारी अलका राय,एएसआई फतेबहादुर सहित आसपास के थानो का बल तैनात रहा। मेले की निगरानी के लिए कई स्थानो पर सीसी टीवी कैमरे लगाए गए है। मेला चौकी मे बाबा का मेला मकर संक्रति के अवसर पर दस दिनो तक लगता है। इस मेले एवं बाबा के दर्शन के लिए समूचे प्रदेश एवं महाराष्टï्र के कई जिलो से श्रद्घालु बड़ी संख्या आते है। नगर पलिका के सीएमओ सीके मेश्राम ने मेले की चाक चौबंद व्यवस्था बनाने मे अहम रोल अदा किया है। सीएमओ ने इतने बड़े पैमाने पर लगने वाले मेले मे साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया है। मेले मे सफाई कामगारो का दल कचरे को तत्काल सफाई के काम मे लगे हुए थे। मेले मे आने वाले श्रद्धालुओ के मनोरंजन के लिए झुले एवं अन्य स्टाल लगाए गए थे। मेले मे बच्चो के गुम होने पर पुलिस एवं स्वंयसेवी लोगो ने काफी सहयोग दिया है। मेले के सफल संचालन के लिए नपा अध्यक्ष श्रीमती आशा भारती,सीएमओ सीके मेश्राम,नगपर पालिका के कर्मचारीयो एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग सराहनीय रहा है।