CM भूपेश बघेल के खिलाफ अमित जोगी ने थाने में की शिकायत, प्रियंका गांधी को ट्वीट किया वीडियो

रायपुर
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाने में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ शिकायत की है. अमित जोगी ने थाने में अपनी मां रेणु जोगी पर आपत्तिजनक कमेंट करने की शिकायत दर्ज कराई है. सोमवार शाम उन्होंने शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है. सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस मामले में आवेदन ले लिया है और जांच करने की बात कही है. पुलिस के अलावा महिला आयोग को भी इस मामले की शिकायत की गई है.
अमित जोगी की इस शिकायत पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कोई व्यक्ति अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति के लिये इतने निचले स्तर तक गिर सकता है. इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. अमित ने सारी सीमाओं का लांघ दिया. आरोप-प्रत्यारोप लगाने की कुचेष्टा में उन्होंने अपनी मां के सम्मान तक को नहीं बख्शा.
क्या है पूरा मामला
दरअसल अमित जोगी ने मीडिया से चर्चा में बीते रविवार को आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री बघेल ने दिल्ली में दो घंटे तक अडानी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात में क्या बातें हुई इसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए. इस पर दिल्ली से रायपुर लौटने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से कहा कि अमित की मां और मेरी भाभी रेणु जोगी से भी दिल्ली में मेरी मुलाकात हुई. उनसे पूछ लें सार्वजनिक करना है या नहीं. इस पर अमित ने कहा कि मुख्यमंत्री मेरे, पिता और पार्टी के विरुद्ध बातें करे मैं सहन कर लूंगा. लेकिन बेवजह मेरी मां जो छत्तीसगढ़ की वरिष्ठ विधायक हैं, उनके बारे में अर्मादित बातें को बेटे होने के नाते मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता.
प्रियंका गांधी को वीडियो किया ट्वीट
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को ट्वीट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का वो वीडियो भेजा है. जिसमें उन्होंने रेणु जोगी से मुलाकात को लेकर मीडिया में बयान दिया था.