विवेकानंद जयंती पर सामूहिक सूर्य नमस्कार में कलेक्टर, एसपी सहित छात्र-छात्राओं ने लगाए आसन

विवेकानंद जयंती पर सामूहिक सूर्य नमस्कार में कलेक्टर, एसपी सहित छात्र-छात्राओं ने लगाए आसन
khemraj morya शिवपुरी। नेशनल यूथ डे के मौके पर मध्य प्रदेश सहित शिवपुरी जिले की विभिन्न निजी एवं शासकीय शैक्षणिक संस्थाओं में सामूहिक सूर्य नमस्कार के साथ योगाभ्यास किया गया। शहर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 में सुबह 9 बजे से साढ़े 9 बजे तक सूर्य नमस्कार किया गया। जहां कलेक्टर अनुग्रह पी और एसपी राजेश हिंगणकर के साथ अधिकारी और कर्मचारियों व स्कूल के छात्र-छात्राओं ने योग आसन लगाए। Collective Surya Namaskar on Vivekanand Jayanti, collector and SP स्वामी विवेकानंद जयंती पर शासन द्वारा सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। इस वर्ष भी सूर्य नमस्कार के साथ योगाभ्यास का मुख्य कार्यक्रम उत्कृष्ठ विद्यालय में आयोजित किया गया। जिसमें बडी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। सूर्य नमस्कार से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के संदेश का सीधा प्रसारण रेडियों के माध्यम से किया गया। जिसमेें मुख्यमंत्री ने कहा कि, शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम को अपनी जिंदगी में शामिल किया जाना चाहिए। संदेश प्रसारण के बाद स्वयं कलेक्टर अनुग्रह पी और एसपी राजेश हिंगणकर ने स्कूली छात्रों के साथ प्रणायाम किया और युवाओं को स्वस्थ्य जीवन जीने के लिए प्राणायाम अपनाने का संदेश दिया। सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में कलेक्टर, एसपी सहित एएसपी गजेंद्र सिंह कंवर, प्रभारी डीईओ श्री सिंडोस्कर, डीपीसी शिरोमणि दुबे, एसडीओपी सुरेशचंद्र दोहरे, जिला पंचायत सीईओ राजेश जैन सहित अनेकों लोग शामिल थे। युवा दिवस पर खिलाडिय़ों ने किया सूर्य नमस्कार खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के अवसर पर श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में आज युवा दिवस का आयोजन समस्त खेल खिलाडिय़ों एवं सीनियर सिटीजनों की उपस्थिति में किया गया, जिसमें परिसर में संचालित समस्त हॉकी, क्रिकेट, योगा, लॉन टेनिस, व्हालीबॉल बैडमिंटन एथलेटिक्स, जिम एवं जूडों खेल के खिलाड़ी तथा आयसर स्किल अकादमी के प्राचार्य एवं प्रशिक्षणार्थी एवं सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर खेल परिसर के समस्त प्रशिक्षक, युवा समन्वयकों अधिकारी, कर्मचारी भी उपस्थित रहे। मंच पर सीनियर सिटीजन नियमित अभ्यास करने वाले श्रीकृष्ण गोपाल अग्रवाल, ब्रजेश गुप्ता, बजाग कुशवाह, फौजी के मार्गदर्शन में सूर्य नमस्कार का प्रणायाम कर युवाओं को प्रेरित किया। संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी एमके धौलपुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्देशानुसार इस वर्ष परिसर में सूर्य नमस्कार का आयोजन परिसर पर किया गया।