कलेक्टर ने किया एमसीएमसी रूम का निरीक्षण
Syed Sikandar Ali
मण्डला - कलेक्टर अनय द्विवेदी ने जिला स्तरीय मॉनिटरिंग एवं सर्टिंफिकेशन समिति के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने कंट्रोल रूम की व्यवस्थाओं तथा मॉनिटरिंग की प्रक्रियाओं पर सवाल पूछे। कलेक्टर ने समिति द्वारा किए गए मॉनिटरिंग एवं सर्टिफिकेशन के कार्य के बारे में जाना। उन्होंने एमसीएमसी समिति द्वारा प्रतिदिन भेजी जाने वाली रिपोर्ट तथा प्राप्त आवेदनों की स्थिति भी जानी। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों द्वारा एमसीएमसी की निगरानी टीम की शिफ्ट अनुसार ड्यूटी, पेपर कटिंग तथा पंजी संधारण की जानकारी भी दी गई। निरीक्षण के दौरान सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री कोचर, सहायक संचालक जनसम्पर्क तथा एमसीएमसी प्रभारी आशीष कोटांगले, लेखापाल रमेश कछवाहा, संदीप मोदी तथा ड्यूटी पर तैनात अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।