कलेक्टर ने किया झंकार भवन का निरीक्षण

कलेक्टर ने किया झंकार भवन का निरीक्षण

कलेक्टर ने किया झंकार भवन का निरीक्षण

वर्षों से उपेक्षित रहे भवन को दुरूस्त करने के दिए निर्देश

collector-undertook-inspection-of-jhankar-bhavan Syed Javed Ali मण्डला - कलेक्टर जगदीश जटिया ने जिला मुख्यालय के झंकार भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान भवन की स्थिति को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। श्री जटिया ने शौचालय, साफ-सफाई तथा भवन के मरम्मत कार्य को पूरा करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने भवन के लिए पूर्व में आवंटित राशि के बारे में अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। श्री जटिया ने स्वास्थ्य, पीडब्ल्यूडी तथा आरईएस विभाग के अधिकारियों को भवन के मरम्मत संबंधी अलग-अलग जिम्मेदारियाँ सौंपी। निरीक्षण के दौरान श्री जटिया ने भवन के ऊपरी तल पर आवश्यक निर्माण से संबंधित चर्चा की। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को मुख्य हॉल में ध्वनि, साजसज्जा तथा प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने भवन परिसर के आसपास साफ-सफाई की व्यवस्था भी कराने की बात कही। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, सीएमएचओ, ईईपीडब्ल्यूडी तथा आरईएस एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।