कांग्रेस सरकार के 6 माह में वचनपत्र के 90 से अधिक वचनों को किया पूरा - संजय सिंह परिहार

कांग्रेस सरकार के 6 माह में वचनपत्र के 90 से अधिक वचनों को किया पूरा - संजय सिंह परिहार

कांग्रेस सरकार के 6 माह में वचनपत्र के 90 से अधिक वचनों को किया पूरा - संजय सिंह परिहार

25 लाख से अधिक किसानों का कर्जा माफ करने का भी दावा

congress-government-has-completed-more-than-90-promissory-notes-in-6-months-sanjay-singh-parihar Syed Javed Ali मण्डला - कमलनाथ सरकार के 6 माह पूर्ण होने पर नगरपालिका टाऊन हाल में आयोजित कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय सिंह परिहार ने कहा कि कार्यकर्ता एवं आमजनता को इन 6 माह में जहां मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में म.प्र. में कई जनहितैषी कार्य/निर्णय हुये है, वहीं कांग्रेस अपने चुनावी वचनपत्र के 90 से अधिक वचनों को पूरा करने में कामयाब हुई है। उन्होंने कहा कि पिछले 6 माह में महिलाओं के विरूद्ध अपराध में 5.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। रोजगार और निवेश के क्षेत्र में अभूतपूर्व निर्णय हुये। प्रदेश सरकार ने 6 माह के छोटे से कार्यकाल में 25 लाख से अधिक किसानों का कर्जा माफ किया। वृद्धावस्था पेंशन को दोगुना किया। कन्या विवाह सहायता राशि को 51000 किया। युवा स्वाभिमान योजना से शहरी युवाओं को रोजगार की गारंटी दी।1000 से अधिक गौशालाओं का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया। ओबीसी को 27 प्रतिशत एवं आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग की 10 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लेने जैसे अनेकों कार्य कर प्रदेश में सालों बाद सुशासन और वचनबद्धता की झलक पेश की। उक्त कार्यक्रम में नारायण पट्टा विधायक बिछिया, अशोक मर्सकोले विधायक निवास, प्रदीप खरबंदा रामदिलाप , कमल मरावी संचालन राजेन्द्र सिंह राजपूत, जिला अध्यक्ष संजयसिह परिहार नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा शुक्ला, सेवादल अध्यक्ष शशि श्रीवास्तव, ब्लाक अध्यक्ष अमिल शुक्ला, जिला महामंत्री राजेश कुशवाहा, कांग्रेस विचार मंच अध्यक्ष मनीष मिश्रा महिला कांग्रेस अध्यक्ष रागिनी परते, सुमन श्रीवास अदीबगैरी आशु जैन, महेन्द्र चंद्रोल, नंदू भाईजान, शब्बू भाईजान महामंत्री रेेवाराम साहू, इंद्रजीत भंडारी, जगदीश कुर्राम रानू हरदहा, अनिता मिश्रा, वंदना कछवाहा, अजय चैरसिया, संदीप कछवाहा, विनोद पटेल, महेन्द्र पटैल राहुल सिगौर संजय तिवारी, राजा मरावी, शाका यादव सहित सभी कांग्रेसी जन उपस्थित रहें ।