मुख्यमंत्री से सात सौ तीर्थ यात्रियों की सौजन्य मुलाकात

Courtesy meeting of seven hundred pilgrims from Chief Ministerरायपुर,  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज उनके निवास परिसर में कवर्धा-पंडरिया क्षेत्र के लगभग सात सौ तीर्थयात्रियों ने सौजन्य मुलाकात की। ये तीर्थ यात्री मथुरा और वृन्दावन की पांच दिन की यात्रा के बाद आज रायपुर वापस पहुंचे। मुख्यमंत्री उनका आत्मिय स्वागत करते हुए कहा कि गुरूपूर्णिमा पर गुरू दर्शन से बड़ा पवित्र कार्य नहीं हो सकता। आप सबने मथुरा वृंदावन की यात्रा में छत्तीसगढ़ की खुशहाली समृद्धि और तरक्की के लिए जो आशीर्वाद मांगा है, वह राज्य के विकास और तरक्की की कल्पना को धरातल पर लाने के लिए सहायक सिद्ध होगा। लोक सभा सांसद श्री अभिषेक सिंह और संसदीय सचिव और पंडरिया क्षेत्र के विधायक श्री मोतीराम चंद्रवंशी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। तीर्थ यात्रा का आयोजन श्री मोतीराम चंद्रवंशी द्वारा किया गया था।