31 जुलाई तक हर रविवार को लगाया जाएगा कर्फ्यू

31 जुलाई तक हर रविवार को लगाया जाएगा कर्फ्यू
भोपाल, मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रशासनिक सख्ती शुरू होने वाली है। कल रविवार से 31 जुलाई तक हर रविवार को कर्फ्यू लगाया जाएगा। दूसरी ओर किल कोरोना अभियान के आठ दिनों में प्रदेश की 62 फीसदी आबादी में सर्दी, खांसी, बुखार  के संदिग्ध मरीजों की खोजबीन की गई है। 4,76,70,364 लोगों के सर्वे में से 54030 कोरोना संदिग्धों के सेंपल लिए गए हैं। सबसे ज्यादा सैंपल भोपाल में लिए गए हैं। जबकि अभियान के दौरान मुरैना में की गई 1582 लोगों की सैंंपलिंग के रिजल्ट में सबसे ज्यादा 264 पॉजिटिव मिले हैं। जिन इलाकों में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। उन क्षेत्रों में लॉकडाउन करने की तैयारियां की जा रहीं हैं। भोपाल के इब्राहिमगंज में 7 दिनों का लॉकडाउन भी कर दिया गया है। अब तक के सर्वे में सतना में सबसे ज्यादा सौ फीसदी आबादी कवर की गई है। जबकि सबसे कम श्योपुर में 19% आबादी ही कवर हुई है। किल कोरोना अभियान में अब तक 54030 संदिग्ध मरीज चिन्हित किए गए हैं। इनमें से 47690 संदिग्धों के सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें 599 की रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है। सबसे ज्यादा 264 पॉजिटिव मुरैना में मिले हैं। जबकि भोपाल में 85, इंदौर में 33, शिवपुरी में 29, नीमच में 25, पन्ना में 23, मंदसौर में 18, बुरहानपुर में 17,देवास में 15,रतलाम-सीहोर में 11-11, भिंड में 10, खरगोन में 8, अशोकनगर में 7, अलीराजपुर-सिंगरौली में 6-6, बालाघाट,धार, जबलपुर में 4-4 , आगर-मालवा में 3, झाबुआ, राजगढ़ में 2-2 संक्रमित मरीजों के साथ ही उमरिया, रीवा, नरसिंहपुर, होशंगाबाद में एक-एक पॉजिटिव मिला है।