DGCA ने एयरलाइंस से फ्लाइट की संख्या बढ़ाने को कहा

DGCA ने एयरलाइंस से फ्लाइट की संख्या बढ़ाने को कहा

नई दिल्ली
लगातार बढ़ रहे हवाई किराए के बीच भारतीय विमानन एजेंसी डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने एयरलाइंस से फ्लाइट्स की संख्या बढ़ाने को कहा है। DGCA ने बुधवार को एयरलाइंस से 'त्वरित और मीडियम-टर्म प्लान' के साथ फ्लाइट्स की संख्या बढ़ाने के लिए प्लान लाने को कहा है।


एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया, '737 मैक्स एयरक्राफ्ट का परिचालन बंद होने और जेट एयरवेज द्वारा लगातार फ्लाइट्स कैंसल होने के चलते, हवाई किराए लगातार बढ़ रहे हैं।' इसके अलावा, डीजीसीए लगातार एयरलाइंस के साथ बैठक कर रही है ताकि अतिरिक्त फ्लाइट्स चलाई जा सकें। मंगलवार को सरकारी अधिकारियों ने कहा कि नई फ्लाइट्स को आमतौर पर गर्मियों में चलने वाली फ्लाइट्स के अलावा होंगी।

4 अप्रैल को सिविल एविएशन सेक्रेटरी प्रदीप सिंह खरोला ने कहा था कि जेट एयरवेज 26 हवाईजहाजों के एक बेड़े का परिचालन कर रही थी। और अब एयरलाइन ने इटंरनैशनल रूट पर फ्लाइट ऑपरेट करने के लिए सभी क्राइटीरिया पूरे कर लिए हैं।

वहीं जेट की वेबसाइट के मुताबिक, जेट एयरवेज के पास 119 एयरक्राफ्ट का एक बेड़ा है।

12 मार्च को डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने अपने एक फैसले में जेट से बोइंग 737 मैक्स 8 एयरक्राफ्ट के भारत में इस्तेमाल करने पर 'तत्काल प्रभाव' से रोक लगा दी थी।

ध्यान रहे कि 10 मार्च को इथोपियन एयरलाइंस का 737 मैक्स 8 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया था, जिसमें 157 लोगों समेत 4 भारतीयों की मौत हो गई थी। बता दें कि इससे 5 महीने पहले भी 737 मैक्स 8 एयरक्राफ्ट भी क्रैश हुआ था।