भोपाल से दिग्गी का जीतना आसान नहीं: गौर

भोपाल से दिग्गी का जीतना आसान नहीं: गौर
भोपाल, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने चुनौती दी है कि दिग्विजय सिंह को भोपाल से जीतना लोहे के चने चबाने जैसा है। यहां बीजेपी की जडेंÞ बहुत मजबूत हैं। वे यहां चुनाव लड़ने के लिए नहीं आएं। दिग्विजय सिंह द्वारा टफ सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती स्वीकार करने के बीच उनके भोपाल सीट से चुनाव मैदान में आने की संभावना को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में गौर कहा कि दिग्विजय भोपाल आ जाएं। दो-दो हाथ हो जाएं। वे यहां पराक्रम दिखाएं। भोपाल से जीतकर दिखाएं तो मालूम पड़ जाएगा। गौर ने कहा कि भोपाल से जीतना आसान काम नहीं है।