DJ बजाने को लेकर आपस में भिड़े 2 पक्ष, लोगों ने पुलिस पर भी किया पथराव

मुजफ्फरपुर
बिहार के मुजफ्फरपुर में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई। इतना ही नहीं लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया। इसके चलते इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई।
जानकारी के अनुसार, मामला मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र का है। यहां डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में पत्थरबाजी होने लगी। गुस्साए लोगों ने आगजनी भी की। इस घटना की सूचना मिलने पर डीएम और एसएसपी समेत कई थानों की पुलिस लोगों को शांत करवाने पहुंची लेकिन लोगों ने पुलिस पर ही पथराव करना शुरू कर दिया।
पत्थरबाजी में कांटी थाने के सब इंस्पेक्टर सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस काे लाठीचार्ज करना पड़ा। वहीं पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन लोगाें को हिरासत में ले लिया है।