7 जनवरी तक रद्द रहेंगी रायपुर से होकर गुजरने वाली ये ट्रेनें

7 जनवरी तक रद्द रहेंगी रायपुर से होकर गुजरने वाली ये ट्रेनें

रायपुर 
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से होकर यदि आप यात्रा करना चाहते हैं तो विशेष ध्यान रखें. क्योंकि 2 से 7 जनवरी तक कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रायपुर से वाल्टेयर रूट की इन ट्रेनों को रद्द किया गया है. रूट पर मरम्मत के कारण ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया गया है. इस संबंध में रेलवे के रायपुर मंडल द्वारा सूचना जारी की गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक टीटलागढ़-रायपुर, रायपुर-टीटलागढ़-विशाखापट्टनम, दुर्ग-विशाखापट्टनम और रायपुर- विशाखापट्टनम ट्रेनें रद्द रहेंगी. इस रूट पर रेलवे द्वारा मरम्मत कार्य कराया जा रहा है. मेंटेंनेंस का शेड्यूल तय करने के बाद रेलवे ने ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है. इसके अलावा बीना-कटनी रुट 23 जनवरी तक ब्लॉक रहने की सूचना रेलवे द्वारा जारी की गई है. इस रूट की ट्रेनें भी प्रभावित होंगी. हालांकि इनके रद्द होने की कोई सूचना फिलहाल जारी नहीं की गई है.