पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा को सीबीआई की क्लीन चिट

पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा को सीबीआई की क्लीन चिट
भोपाल , मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा को व्यापम से जुड़े एक मामले में CBI ने क्लीन चिट दे दी है. शर्मा को परिवहन आरक्षक भर्ती घोटाले में क्लीन चिट दी गयी. सीबीआई को शर्मा सहित कुल 8 लोगों को जांच में सबूत नहीं मिले. मध्य प्रदेश के परिवहन आरक्षक भर्ती घोटाले में लक्ष्मी कांत शर्मा आरोपी थे. ये परीक्षा भी व्यापम ने कंडक्ट की थी. इस मामले की STF ने जांच की थी जिसमें शर्मा को दोषी पाया गया था. बाद में ये केस जांच के लिए सीबीआई को सौंपा गया. जांच के बाद CBI ने शर्मा को क्लीन चिट दे दी. सीबीआई ने कहा-लक्ष्मीकांत शर्मा सहित 8 के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं हैं. शर्मा के साथ उनके ओएसडी ओ पी शुक्ला भी बरी हो गए. लक्ष्मीकांत शर्मा शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री थे. वो व्यापम के कई घोटालों में आरोपी हैं. शर्मा इन मामलों में एक साल की जेल भी काट चुके हैं. अब सीबीआई की क्लीन चिट के बाद STF  जांच पर सवाल उठ रहे हैं.