आजा रे ओ मेरे दिलबर आजा...

आजा रे ओ मेरे दिलबर आजा...

लाजवाब गायकी ने मोह लिया लोगों का मन

फ्राइडे सिंगर्स कराओके नाईट का हुआ आयोजन

व्हाट्सप्प ग्रुप के कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

friday-singers-karaoke-night-organized
Syed Javed Ali
मंडला - शुक्रवार को फ्राइडे सिंगर्स कराओके नाईट का आयोजन किंगफ़िशर मल्टीप्लेक्स में किया गया। इस कार्यक्रम में फ्राइडे सिंगर्स ग्रुप के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। दरअसल फ्राइडे सिंगर्स एक व्हाट्सप्प ग्रुप है जिसमे गायक व संगीत के शौकीन लोग जुड़े हुए है। फ्राइडे गैंग से प्रेरित होकर फ्राइडे सिंगर्स व्हाट्सप्प ग्रुप की शुरुआत 18 दिसंबर 2019 को की गई थी। इसी ग्रुप की वर्षगांठ पूरी होने पर संगीतमय शाम का आयोजन किया गया। प्रत्येक शुक्रवार दोपहर 2 बजे से रात 11 बजे तक इस ग्रुप को सभी सदस्यों के लिए खोल दिया जाता है। ग्रुप के सदस्य अपने गाने की ऑडियो रिकॉर्डिंग ग्रुप में पोस्ट करते है। एक तय समय के बाद इसमें अन्य सदस्यों की प्रतिक्रिया ली जाती है। राष्ट्रीय पर्व, अन्य पर्वों व प्रसिद्ध गायकों की जयंती व पुन्यतिथि पर दिवस के मुताबिक थीम पर आधारित पर प्रस्तुति दी जाती है। कोरोना काल में खासकर लॉक डाउन के दौरान यह ग्रुप के सदस्यों के लिए न सिर्फ समय व्यतीत करने का जरिया था बल्कि सदस्यों के लिए यह मौका भी थी कि वो गायन के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को निखार सके। इस ग्रुप में मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा, महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ के लोग भी शामिल है। शुक्रवार को हुए कार्यक्रम में मंडला के अलावा पडोसी जिलों से भी ग्रुप के सदस्य अपनी प्रस्तुति देने पहुंचे थे।
friday-singers-karaoke-night-organized
इन्होने दी प्रस्तुति -
शुक्रवार की रात हुए इस कार्यक्रम में संजय सेन ने तारों में सजके अपने सूरज से देखो धरती चली मिलने, निशांत यादव ने हम तुम्हे चाहते है ऐसे, गीता काल्पीवार ने दिल में हो तुम, शक्ति क्षेतीजा ने प्यार माँगा है तुम्हीं से, मीना आलोक शुक्ला ने आपके प्यार में, सुनील साहू ने जब दीप जले आना, जब शाम ढले आना, नीलम खरे ने तेरी आँखों के सिवा दुनिया में रखा क्या है, आनंद प्रकाश तिवारी ने रिमझिम रिमझिम, ललित जायसवाल ने सोलह बरस की बाली उमर को सलाम, मनीष रघुवंशी ने मंजिलें अपनी जगह हैं, प्रशांत सिंह ठाकुर ने ये फितूर मेरा, नवनीता दुबे ने नाम गुम जायेगा चेहरा ये बदल जायेगा, अभिषेक अग्निहोत्री ने बड़े अच्छे लगते हैं, चंद्रेश खरे व मीना आलोक शुक्ला ने हम दोनों मिलके, शुभ शराफ ने कजरा मोहब्बत वाला, प्रसन्न सराफ ने चाँद आहें भरेगा, दिव्या खत्री, गीत : कहाँ तक ये मन को अंधेरे छलेंगे, विकास शर्मा ने मैं हूँ डॉन, अर्चना जैन व चंद्रेश खरे ने कभी कभी मेरे दिल में, बलराम जसवानी ने एक ना एक दिन ये कहानी बनेगी, विमलेश मिश्रा ने दीवानों से ये मत पूछो दीवानों पे क्या गुज़री है, रुद्रांश दुबे ने तेरे नाम हम ने किया है जीवन अपना सारा सनम, जया सराफ व प्रसन्न सराफ ने आजा रे ओ मेरे दिलबर आजा, विजय बहादुर सिंह ने रूप तेरा मस्ताना प्यार मेरा दीवाना, आयुष उपाध्याय ने हमारी अधूरी कहानी, जादूगर फारुख अली ने छलकाए जाम आईये आप की आँखों के नाम होठों के नाम, शौकत अली ने तू जो नही कोई मेरा मेरा कोई नहीं कोई नहीं,शीलू मिश्रा ने जितनी दफा देखूं तुम्हें और अनिल भोयर ने मैं शायर तो नहीं गीत प्रस्तुत किया। सभी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। सभी प्रस्तुतियों को दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया। कार्यक्रम का संचालन नीलम खरे व सैयद जावेद अली ने किया।
friday-singers-karaoke-night-organized
ये रहे उपस्थित -
प्रो. क्रांति मोदी, जगदीश कछवाहा, राजेन्द्र शर्मा, डॉ. सुनील यादव, सलीम खान, अनिल जैन, मृदुला काल्पीवार,कृष्णा क्षेतीजा, किरण मखीजा, कुशल अग्निहोत्री, शिवम मेहता, अनिल वीरानी, सुनील वीरानी, संजय मखीजा, अजय चंदानी, दीपक पमनानी, कन्हैया सचदेव, मनोज फ़ागवानी, आलोक खरया, आनंद राय, संजय सराफ, अविनाश जैन, रविन्द्र सिंह औजला, दिनेश पोपटानी, गुरप्रीत सिंह, अमित गुप्ता, अखिलेश अग्रवाल ,अशफाक खान आदि उपस्थित थे।