जिला स्तरीय बालीवॉल प्रतियोगिता में कटरा की टीम रही विजयी

जिला स्तरीय बालीवॉल प्रतियोगिता में कटरा की टीम रही विजयी
जिला स्तरीय बालीवॉल प्रतियोगिता में कटरा की टीम रही विजयी

जिला स्तरीय बालीवॉल प्रतियोगिता में कटरा की टीम रही विजयी

मवई और कटरा की टीम के बीच हुआ रोचक फाईनल मुकाबला

खेलेगा मध्यप्रदेश खेलो मण्डला भाजयुमो द्वारा आयोजित हुई प्रतियोगिता

मण्डला - भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा कटरा ग्राम पंचायत खेल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय बालीवॉल प्रतियोगिता में जिले की 18 टीम के बीच रोचक मुकाबला हुआ फाईनल मैच मवई व कटरा के बीच खेला गया जिसमें कटरा की टीम विजयी घोषित हुई। इस प्रतियोगिता में घुघरी, बिछिया, चिरईडोंगरी, कुड़ैला, पुलिस लाईन मण्डला, आईटीआई टीम, आरडी कॉलेज टीम, कटरा छात्रावास टीम, मुर्गाटोला, महाराजपुर, टिकरिया, बोरिया, सरही, अंजनियां एवं मण्डला शहर की बालीवॉल टीम ने भाग लेकर प्रतियोगिता में जबरदस्त प्रदर्शन कर आयोजन को रोचक बनाया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी, पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमति संपतिया उइके, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, जिला पंचायत सदस्य संदीप सिंह, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष सूर्यकांत जंघेला, नगरमण्डल अध्यक्ष अनुराग चौरसिया, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष आशीष झरिया, महामंत्री वेदप्रकाश कुलस्ते, सरपंच हरिशंकर मरावी, जनपद सदस्य अजीत सिंहानी, रानू ठाकुर, सर्वेश शुक्ला, रीतेश राय सहित युवा मोर्चा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।