HDFC बैंक ने क्रेडिट कार्ड पर बढ़ाया लेट पेमेंट चार्ज, 1 अप्रैल से होगा लागू

नई दिल्ली
अगर आपके पास एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो 1 अप्रैल से लेट पेमेंट करना और महंगा पड़ेगा। प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक ने क्रेडिट कार्ड पर लेट पेमेंट चार्ज बढ़ाने का ऐलान किया है, लेकिन नए चार्ज अभी से नहीं, 1 अप्रैल, 2019 से लागू होंगे। एचडीएफसी ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी। इसके मुताबिक इन्फीनिया कार्ड को छोड़कर अन्य सभी तरह के क्रेडिट कार्ड्स पर नए चार्ज लागू होंगे।
कब लगता है लेट पेमेंट चार्ज?
अगर ड्यू डेट तक क्रेडिट कार्ड बिल का मिनिमम अमाउंट भी भुगतान नहीं किया जाता है या फिर बैंक कार्ड अकाउंट में ड्यू डेट तक पेमेंट की रकम क्रेडिट नहीं हुई तो लेट पेमेंट चार्ज वसूला जाता है। गौरतलब है कि लेट पेमेंट चार्ज इन्फीनिया क्रेडिट कार्ड पर नहीं वसूला जा रहा है।
स्टेटमेंट बैलेंस 31 मार्च 2019 तक लेट पेमेंट चार्ज 1 अप्रैल 2019 से लेट पेमेंट चार्ज
100 से कम शून्य शून्य
100 से ₹500 तक 100 100
501 से 5,000 तक 400 500
5,001 से 10,000 तक 500 600
10,001 से 25,000 तक 750 800
25,000 से ज्यादा 750 950
यानी, 500 रुपये से ज्यादा के ड्यू अमाउंट पर से 1 अप्रैल से ज्यादा चार्ज देना पड़ेगा। अतिरिक्त रकम मौजूदा चार्ज के मुकाबले 200 रुपये तक अधिक होगी। चार्ज में अधिकतम बढ़ोतरी 25,000 रुपये से अधिक के ड्यू अमाउंट पर लागू होगी। अभी इस रकम पर 750 रुपये लेट पेमेंट चार्ज लगता है जो 1 अप्रैल से 200 रुपये बढ़कर 950 रुपये हो जाएगा।