asish malviya
अशोकनगर। नगर पालिका परिषद की कामकाजी बैठक बुधवार को दोपहर को नपा स्थित सभागार में संपन्न हुई। बैठक में अलग अलग करीब 29 बिन्दुओं पर चर्चा हुई। वहीं कुछ अन्य बिन्दु भी अध्यक्ष की सहमती से बैठक में रखे गये। बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष सुशीला साहू ने की, वहीं नवनिर्वाचित विधायक जजपाल सिंह भी पहली बार परिषद की बैठक में उपस्थित हुए।

बैठक के दौरान नपाध्यक्ष ने कहा कि शहर विकास के लिये मैं सभी पार्षदों सहित कृतसंकल्पित हुं। हमारे कार्यकाल का अब महज करीब एक वर्ष की शेष है, इसके चलते हमें विकास कार्य और तेज गति से कराना है। वहीं विधायक श्री जज्जी ने बैठक में कहा कि शहर के विकास के लिये कोई भी कार्य हो, उनकी ओर जो भी सहयोग हो या सरकार तक वह हर संभव प्रयास करेंगे।
पार्क और अंडर ब्रिज में करें सहयोग:- विधायक बनने के बाद पहली बार नगर पालिका पहुंचे विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने कहा कि अंडरब्रिज निर्माण में नगर पालिका को सहयोग करना चाहिये और पछार पार्क का निर्माण कराना चाहिये। गौरतलब है कि श्री जज्जी ने कहा कि नगर पालिका नाली और सडकों का निर्माण तो कराती है, लेकिन उन्हें इस बात की उम्मीद हंै कि इस परिषद के कार्यकाल को शहरवासी कभी न भूलें और परिषद को ऐसे काम करना चाहिये जो उनके कार्यकाल के बाद भी याद रखे जायें।
8 हजार घरों में बटेंगे डस्टबिन:- बैठक के दौरान नपाध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि आने वाले दिनों में नगर पालिका द्वारा शहर के हर घर में डस्टबिन बांटे जायेंगे। यह काफ ी उपयोगी योजना है। इसके तहत शहर में स्थित जो मकान नगर पालिका में संपत्ति के रुप में दर्ज है उन घरों में जाकर नपाकर्मी डस्टबिन बांटेंगे। जिससे लोग कचरा डस्टबिन में डालकर फि र नपा के वाहनो में डालेंगे। इस प्रकार शहर को साफ ओर स्वच्छ बनाये रखनें में बडी उपयोगिता साबित होगी।
भाजपा की परिषद में भाजपा पार्षदों का विरोध:- बुधवार को हुई परिषद की कामकाजी बैठक में नजारा कुछ ओर ही देखने को मिला। दरअसल नगर पालिका अध्यक्ष जहां भाजपा की है, तो वहीं दूसरी ओर भाजपा के पार्षद भी सबसे अधिक है। ऐसे में बैठक के दौरान जहां बिंदु क्रमांक 4 नंबर पर धूल साफ करने वाली मशीन की बात आई तो वार्ड क्रमांक एक के भाजपा पार्षद सत्येन्द्र यादव ने इसका विरोध किया, लेकिन इसके विपरीत नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस पार्षद अनीता जैन सहित अन्य कांग्रेसी पार्षदों ने इसका समर्थन किया। वहीं पूृरी बैठक के दौरान जहां कांग्रेसी पार्षद शांत रहे और परिषद के बिंदुओं पर सहमति देते रहे तो वहीं दूसरी ओर भाजपा के पार्षदों ने भी कुछ विरोध दर्ज कराया। उल्लेखनीय है कि इस प्रकार का विरोध यदि विपक्ष करता है, तो मामला समझ में आता है, लेकिन जब सत्ताधारी दल के पार्षद अपने ही अध्यक्ष का विरोध करें तो मामला समझ से परे है।
कचनार की गडी में जायेगे आवारा मवेशी:- बैठक के दौरान सीएमओ बीडी कतरोलिया ने कहा कि आगामी समय में जल्द ही नगर पालिका शहर में यहां वहां घूमने वाले आवारा मवेशियों को वाहन के जरिये कचनार स्थित गडी में भेजेगी। इसके पूर्व शहर में उदघोष करायेंगी, जिससे मवेशियों के मालिक अपने अपने मवेशी की चिंता करें।
टेंडर निरस्त करानें की मांग:- परिषद की बैठक के दौरान वार्ड क्रमांक एक के पार्षद सत्येन्द्र यादव ने उनकी वार्ड में दो अधूरे पडे निर्माण कार्य के टेंडर को निरस्त कराने की मांग की। श्री यादव का कहना था कि एलआईसी के सामने एवं राजा यादव के मकान से हंसराज के मकान तक के दोनों टेंडरों को निरस्त करने की मांग की। श्री यादव का कहना था कि एक टेंडर 6 और दूसरा 14 लाख हैएलेकिन 6 माह बीतने के बाद अभी तक संबंधित ठेकेदार ने कोई कार्य नहीं कराया।
पार्षदों को नहीं मिलती बैठने की जगह:- बैठक के दौरान कांग्रेस पार्षद मनोज शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व के आयोजन की पूरी व्यवस्था नगर पालिका द्वारा कराई जाती है, लेकिन जब नपा के पार्षद आयोजनों में पहुंचते है, तो कई पार्षद ऐसे हैं, जिन्हें बैठने का उचित स्थान नहीं मिलता। वहीं उन्होंने नोटरी के मकानों को सपत्ति के रुप में जोडने की बात कही, जिससे नपा की टैक्स के रुप में आमदनी बडेगी। इसके अलावा श्री शर्मा संपत्ति कर न बढाने की बात भी कही, जिसे सभी परिषद ने स्वीकार भी किया।