Honor WaterPlay 8 में है 5100mAh बैटरी, जानें सारी खासियतें

Honor WaterPlay 8 में है 5100mAh बैटरी, जानें सारी खासियतें

नई दिल्ली
ऑनर ने चीन में अपना नया टैबलेट Honor WaterPlay 8 लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह दूसरा टैबलेट है जो वॉटर-रेसिस्टेंट है। ऑनर वॉटरप्ले 8 के 64 जीबी वाई-फाई वेरियंट की कीमत 1,499 चीनी युआन (करीब 15,899 रुपये) है, जबकि 128 जीबी वाई-फाई वेरियंट की कीमत 1,899 चीनी युआन (करीब 21,000 रुपये) है। कंपनी ने 64 जीबी एलटीई वेरियंट की कीमत 1,799 चीनी युआन (करीब 19,100 रुपये) रखी है।


टैबलेट की सबसे अहम खासियत है इसकी आईपी67 रेटिंग। टैबलेट में 8 इंच WXGA डिस्प्ले जिसका स्क्रीन रेजॉलूशन 1920 x 1200 पिक्सल है। टैबलेट में ऑक्टा-कोर किरिन 659 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो माली टी830-एमपी2 जीपीयू है। यह टैबलेट वाई-फाई और एलटीई वेरियंट्स में उपलब्ध होगा।

ऑनर के इस टैबलेट में 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी/128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। मेमरी को 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कैमरे के लिए ऑनर वॉटरप्ले में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है जो अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर से लैस है। सेल्फी और विडियो के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड कंपनी की ईएमयूआई 8.1 स्किन पर चलता है। नए ऑनर वॉटरप्ले टैबलेट में 5100mAh बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी और एनएफसी जैसे फीचर्स मौज़ूद हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 248 x 173 x 7.8 मिलीमीटर और वज़न 465 ग्राम है।