Huawei P20 और P20 Pro स्मार्टफोन को मिलने लगा लेटेस्ट यूआई अपडेट

Huawei ने अपनी पी सीरीज के स्मार्टफोन्स को ऐंड्रॉयड 9.0 Pie आधारित EMUI 9.0 OS के अपडेट देना शुरू कर दिया है। इनमें Huawei P20 और Huawei P20 Pro स्मार्टफोन शामिल हैं। नए अपडेट के बाद फोन में फुल स्क्रीन जेस्चर और नए यूआई जैसे फीचर्स मिलते हैं। इनके इलावा नए ईएमयूआई 9.0 अपडेट से फोन में जीपीयू टर्बो 2.0, हाई विजन विजुअल सर्च, डिजिटल बैलेंस डैशबोर्ड जैसे कई फीचर्स जोड़े गए हैं। अभी यह अपडेट केवल चीन में जारी किया गया है। यानी कि अभी सिर्फ चीनी यूजर्स को ही अपडेट मिल रहा है।
उम्मीद है कि जल्द ही कंपनी अपने सभी यूजर्स के लिए इसे रोलआउट कर देगी। शुक्रवार को कंपनी ने चीन के सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म Weibo पर इसकी घोषणा की। अपडेट के लिए यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजा जा रहा है। पिछले महीने में कंपनी ने अपने 8 स्मार्टफोन्स को ईएमयूआई 9.0 अपडेट देने की घोषणा की थी। इनमें पी20 और पी20 प्रो भी शामिल थे। नया ईएमयूआई 9.0 तकनीक हैंडसेट्स के लिए जीपीयू टर्बो 2.0 तकनीक लेकर आता है। इससे फोन की परफॉर्मेंस अच्छी होती है और फोन कम बैटरी खपत कर अच्छा परफॉर्म करता है।
गेम खेलने के शौकीन लोगों के लिए ईएमयूआई 9.0 में गेमिंग मोड शामिल किया गया है। ईएमयूआई 9.0 में शामिल किए गए हाई विजुअल सर्च फीचर से आपका फोन बड़ी और मशहूर इमारतों को आसानी से पहतान लेगा। इमारतों के अलावा पेटिंग्स, लैंडमार्क को भी एक क्लिक में पहचान सकेगा। पी20 और पी20 प्रो के अलावा कंपनी ने हुवावे मेट 10, हुवावे मेट 10 प्रो, मेट 10 पॉर्शे डिजाइन, मेट आरएस पॉर्शे डिजाइन, ऑनर 10, ऑनर व्यू 10 और ऑनर प्ले को भी ईएमयूआई 9.0 का अपडेट दिया है। बात करें कीमत की तो हुवावे पी20 की कीमत 649 यूरो (करीब 52,200 रुपये) जबकि पी20 प्रो की कीमत 899 यूरो (करीब 72,300 रुपये) है।