ट्रेंड में है प्रियंका जैसा मल्टीकलर दुपट्टा

ट्रेंड में है प्रियंका जैसा मल्टीकलर दुपट्टा

अगर आप भी फैशन ट्रेंड्स को religiously फॉलो करती हैं तो आपने भी यह बात नोटिस की होगी कि इन दिनों लाइट कलर के प्लेन सूट पर मल्टीकलर दुपट्टे का ट्रेंड एक बार फिर फैशन में है। फिर चाहे वाइट कलर का सलवार-कुर्ता या चूड़ीदार-कुर्ता हो या फिर पिंक, ब्लैक, बेज या गोल्डन कलर का... इन सबके साथ मल्टीकलर वाला बांधनी या फिर लहरिया दुपट्टा बेहद खूबसूरत लगता है और बेहद कम मेहनत में ही आप पा सकती हैं बेहतरीन ट्रडिशनल लुक।

प्रियंका-दीपिका से लें टिप्स
दीपिका पादुकोण जब शादी के बाद पहली बार इटली से मुंबई आईं तो उन्होंने गोल्डन कलर के प्लेन सूट के साथ रेड कलर का वर्क वाला दुपट्टा ओढ़ रखा था। तो वहीं, प्रियंका चोपड़ा भी जब अपनी शादी के लिए जोधपुर निकल रहीं थी तो उन्होंने क्रीम कलर के फ्रंट स्लिट कुर्ता और प्लाजो के साथ मल्टीकलर वाला बांधनी दुपट्टा ले रखा था। इन दोनों ही ऐक्ट्रेस का यह लुक सिंपल होने के साथ-साथ बेहद खूबसूरत लग रहा था।

मार्केट में कई वरायटी के दुपट्टे
ऐसे में शादियों के इस सीजन में अगर आप भी ज्यादा मेहनत किए बिना ट्रडिशनल और ब्यूटीफुल दिखना चाहती हैं तो आपको भी अपने वॉरड्रोब में एक मल्टीकलर दुपट्टे को जरूर शामिल करना चाहिए। इन दिनों मार्केट में इस तरह के दुपट्टे के काफी ऑप्शन्स मौजूद हैं। आप अपनी पसंद और बजट के हिसाब से अपने लिए एक मल्टीकलर दुपट्टा खरीद सकती हैं।