Hyundai की नई SUV में होगी फिंगरप्रिंट टेक्नॉलजी, जानें कैसे करेगी काम
नई दिल्ली
अडवांस टेक्नॉलजी के कारण चीजें लगातार बदल रही हैं। इसी की देन है कि अब कारें भी फिंगरप्रिंट टेक्नॉलजी से लैस होकर आएंगी। Hyundai Motor Company ने दुनिया की पहली Smart Fingerprint Technology के बारे में जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है कि यह टेक्नॉलजी किस तरह काम करेगी। Hyundai साल 2019 की पहली तिमाही में लॉन्च होने वाली नई Santa Fe SUV में फिंगरप्रिंट टेक्नॉलजी की यह सुविधा देने वाली है।
ह्यूंदै ने बताया कि स्मार्ट फिंगरप्रिंट टेक्नॉलजी से ड्राइवर न सिर्फ कार के दरवाजे अनलॉक कर पाएगा, बल्कि इससे कार स्टार्ट भी की जा सकेगी। इस टेक्नॉलजी वाली कार के दरवाजे को अनलॉक करने के लिए ड्राइवर को दरवाजे के हैंडल पर लगे सेंसर पर एक उंगली रखनी होगी। इन्क्रिप्टेड फिंगरप्रिंट की जानकारी की पहचान की जाएगी और इसकी जानकारी कार के अंदर मौजूद फिंगरप्रिंट कंट्रोलर की दी जाएगी।
नई ह्यूंदै सैंट्रो के बारे में नहीं जानते होंगे ये बातें
इसके अलावा ड्राइवर फिंगरप्रिंट स्कैनिंग सेंसर से लैस कार के इग्निशन को टच करके आसानी से गाड़ी को स्टार्ट कर सकता है। यह टेक्नॉलजी ड्राइवर की सहूलियत के हिसाब से ड्राइविंग की सुविधा भी देगी। इसमें फिंगरप्रिंट डेटा से ड्राइवर की प्राथमिकता को पहचानने, सीट पोजिशन ऑटोमैटिक अजस्ट होने, कार के फीचर कनेक्ट करने और ड्राइवर के हिसाब से साइड-व्यू मिरर ऐंगल को अजस्ट करने जैसी सहूलियतें शामिल हैं।
इस फिंगरप्रिंट टेक्नॉलजी को शुरुआत में कुछ चुनिंदा बाजारों में पेश किया जाएगा। इसके बाद धीरे-धीरे अन्य बाजारों में इसे दिया जाएगा। इसके अलावा ह्यूंदै मोटर अपनी वीइकल लाइन-अप को अन्य नई तकनीक से लैस करने की योजना पर भी काम कर रही है।