कांग्रेस चुनाव जीती तो मध्य प्रदेश बनाएगी रामपथ

भोपाल हर पंचायत में गोशाला बनाने के वादे के बाद अब कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में राम पथ बनवाने का ऐलान किया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने दावा किया है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो वो रामपथ भव्य तरीके से बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 12 साल पहले रामपथ बनाने का वादा किया था, लेकिन आज तक अधूरा है. दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 12 साल पहले घोषणा की थी कि वनवास के दौरान राम भगवान मध्य प्रदेश के जिस जिस स्थान से होकर गुजरे थे वहां पर रामपथ बनाएंगे. रामपथ तो बना नहीं, लेकिन कांग्रेस ने राम की राह ज़रूर पकड़ ली. पार्टी 21 सितंबर से राम वन गमन पथ यात्रा निकाल रही है. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी और मुख्यमंत्री रामपथ बनाने की बात भूल चुके है और कांग्रेस इसे आगे ले जाएगी. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि क्या बीजेपी ने धर्म का ठेका लिया है, हमें बीजेपी से कोई प्रमाण पत्र नहीं चाहिए. बीजेपी धर्म का राजनीतिक मंच पर उपयोग करती है. हम राम गमन पथ का निर्माण करेंगे.