अन्नदाता हैं तो अन्न है और अन्न है तो हम सबका जीवन: रमन सिंह

इस बार 8.23 लाख क्विंटल बीज और 10.70 लाख टन खाद का इंतजाम 
रायपुर,  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश के अन्नदाताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि अन्नदाता हैं, तो अन्न है और अन्न है तो हम सबका जीवन है। उन्होंने आज सवेरे आकाशवाणी रायपुर केन्द्र से प्रसारित अपनी मासिक रेडियो वार्ता ‘रमन के गोठ‘ में श्रोताओं को वर्तमान खरीफ मौसम की खेती में किसानों की मदद के लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए इंतजामों की जानकारी दी। डॉ. सिंह ने बताया कि प्रदेश के किसानों ने पिछले साल खरीफ के मौसम में सात लाख 77 हजार क्विंटल प्रमाणित बीजों का उपयोग किया था। इसलिए हमने इस बार उन्हें आठ लाख 23 हजार क्विंटल प्रमाणित बीज देने का लक्ष्य रखा है। इसमें से किसानों द्वारा साढ़े पांच लाख क्विंटल बीजो का उठाव किया जा चुका है। डॉ. सिंह ने यह भी बताया कि पिछले खरीफ के दौरान राज्य के किसानों ने आठ लाख 73 हजार मीटरिक टन खाद का उपयोग किया था। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने इस साल उनके लिए दस लाख 70 हजार मीटरिक टन खाद का इंतजाम किया है। इसमें से अब तक तीन लाख 40 हजार मीटरिक टन खाद का उठाव हो चुका है।