जौरा के बनिया पाडा में दिन दहाडे हवाई फायर से दहशत

जौरा के बनिया पाडा में दिन दहाडे हवाई फायर से दहशत
awdhesh dandotia मुरैना/जौरा। रंगदारी जमाने को लेकर जौरा के श्रीराम टॉवर बनिया पाडा में युवकों द्वारा किये गये हवाई फायरों से दहशत का माहोल हो गया। धडाधड हवाई फायर होने से आस पास की दुकानें बंद हो गई। फरियादी युवक की रिपोर्ट पर से 3 नामजद व 2 अज्ञात के विरूद्ध मामला कायम किया गया है। फरियादी ब्रजमोहन रजक 19 वर्ष पुत्र मदनलाल रजक निवासी सिंघलपुरा ने जौरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई। एफआईआर में लिखाया है कि 7 फरवरी की शाम साढे सात बजे शिवम त्यागी नामक युवक से मेरा विवाद हो गया तथा विवाद शांत होने के बाद शिवम चला गया, लेकिन हरवीर सिकरवार बोला कि तुम्हें देखेगे कि तू दुकान कैसे खोलेगा तथा धमकी देकर चला गया। आज 8 फरवरी को साढे ग्यारह बजे के लगभग जब में अपनी दुकान बनिया पाडा में बैठा था तभी शिवम त्यागी, हरवीर सिकरवार ओर दो लडके आऐ तथा आकर एकदम गंदी गाली देने लगे ओर बोले कि दुकान से नीचे उतर मुझे डराने के लिये 2-3 बार फायर किये। जिससे मेरा जीवन संकट में पड गया। तब मौके पर अवधेश, सतेन्द्र रजक व बाजार की भीड एकत्रित होने पर उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। मौके पर चले हुए राउण्ड के खोखे भी पडे है। घटना की सूचना मिलते ही 100 डायल व एसडीओपी लक्ष्मण अनुरागी तत्काल मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने फरियादी ब्रजमोहन की रिपोर्ट पर से शिवम त्यागी, हरवीर सिकरवार, पातु पंडित व दो अन्य के खिलाफ 323, 336, 294, 506, 34 धाराओं का मामला दर्ज किया है। बताया जाता है कि फरियादी व उसके भाई की बनिया पाडा में रेडीमेड की दुकान है जिस पर दोनों भाई बैठते है। 7 फरवरी की शाम को दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उसी के चलते मामले ने तूल पकडा तथा रंगदारी जमाने के लिये आरोपियों ने हवाई फायर कर दहशत फैलाई। इनका कहना है - मैं कैलारस ड्यूटी में हूॅ लोटते ही बदमाशों को शीघ्र पकड लेंगे। शिव सिंह यादव, टीआई जौरा