India vs Australia: ऋषभ पंत ने बनाया ऐडिलेड में कैच का रेकॉर्ड
ऐडिलेड
ऐडिलेड टेस्ट भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत के लिए भी काफी अच्छा रहा। विकेट के पीछे उनके खेल में काफी सुधार देखा गया। उनकी तकनीक में सुधार था और इसका नतीजा भी दिखाई दिया।
पंत ने इस मैच में विकेट के पीछे अभी तक कुल 10 कैच पकड़े हैं। टिम पेन का कैच पकड़ते ही उन्होंने एक टेस्ट मैच में 10 डिसमिसल करने के भारतीय विकेटकीपिंग रेकॉर्ड की बराबरी कर ली। भारत के लिए एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने में ऋद्धिमाना टॉप पर थे। उन्होंने इसी साल जनवरी में भारत के साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान केपटाउन टेस्ट में 10 कैच लपके थे।
महेंद्र सिंह धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014 के बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में 9 शिकार किए थे। इसमें 8 कैच और एक स्टंप था।
पंत ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में छह कैच लेकर ऑस्ट्रेलिया में एक पारी में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के पूर्व भारतीय कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा था।
एक मैच में सबसे ज्यादा डिसमिसल करने के रेकॉर्ड की बात हो तो इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर जैक रसल और साउथ अफ्रीका के एबी डि विलियर्स 11 के नंबर के साथ टॉप पर हैं। रसल ने 1995 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में मैच में 11 कैच किए थे। वहीं डि विलियर्स ने भी जोहानिसबर्ग में ही इस रेकॉर्ड की बराबरी की थी। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 11 कैच लपके थे।
भारत ने ऐडिलेड टेस्ट के पहले दिन 250 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया को 235 रनों पर समेट दिया था वहीं दूसरी पारी में 307 रन बनाकर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 323 रनों का लक्ष्य रखा था।