INDvsAUS: इस बार नहीं दिखेगी कोहली की धाक
चेन्नै
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का काउंटडाउन शुरू हो गया है। गुरुवार को टीम इंडिया कंगारुओं के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इस बार भले ही सभी क्रिकेट पंडित यह मान रहे हैं कि टीम इंडिया कमजोर दिख रही ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ सकती है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया को तीन बार विश्व चैंपियन (1999-2007) बनाने वाले कोच जॉन बुकानन इससे इत्तेफाक नहीं रखते। बुकानन कहते हैं अपने घर में कंगारू कमजोर नहीं है। भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से खुलकर चर्चा की।
आप ऑस्ट्रेलिया-भारत सीरीज को कैसे आंक रहे हैं?
मैं मानता हूं कि यह बहुत ही कड़ी सीरीज होगी। भले ही ऑस्ट्रेलिया कमजोर हो, लेकिन विदेशों में भारत का रेकॉर्ड भी बहुत अच्छा नहीं है।- जैसा कि इस समय हर टीम का यही हाल है। इससे घरेलू टीम को अडवांटेज मिलता है।
इसके अलावा घरेलू परिस्थितियों के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया के पास बेहतर बोलिंग अटैक है। जहां तक उसकी बैटिंग का सवाल है, तो इस बार ऑस्ट्रेलिया के पास विराट कोहली जैसी क्षमता वाले बल्लेबाज तो नहीं हैं। लेकिन कंगारू टीम कोहली के खिलाफ बेहतर बोलिंग करेगी और मुझे नहीं लगता कि इस बार इस सीरीज में कोहली की धाक दिखाई देगी। मैं मानता हूं कि शॉन मार्श और उस्मान ख्वाजा अपनी टीम को इतने रन देंगे कि वह सीरीज जीत पाए।
कई जानकार मानते हैं कि यह अब तक की सबसे कमजोर ऑस्ट्रेलियाई टीम है। आप क्या सोचते हैं?
देखिए, इस टीम के पास निश्चिततौर पर उम्दा स्तर का बोलिंग अटैक है। मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और नाथन लॉयन सरीखा उम्दा बोलिंग लाइनअप टीम के पास है। इस बोलिंग अटैक के पास विविधताएं हैं। हां, मैं जरूर मानता हूं कि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के प्रदर्शन में स्थिरता नहीं दिख रही है और वह पूरे विश्वास के साथ नहीं खेल रहे हैं। इसके चलते वह कमजोर दिख रहे हैं लेकिन मैं यह नहीं मानता कि यह कमजोर टीम है।