जीवनदायिनी नर्मदा पर सनावद व महेश्वर में बनेंगे ट्रीटमेंट प्लांट

खरगोन, जीवनदायिनी नर्मदा नदी में अब महेश्वर नगर व सनावद नगर का गंदा व प्रदुषित जल नहीं मिल सकेगा। नर्मदा नदी को प्रदुषित जल से मुक्ति दिलाने के संकल्प को शनिवार को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने सागर के बमोरा से ई-शिलान्यास कर पूरा किया। महेश्वर में महेश्वर नदी व सनावद के दो नालों पर क्रमशः 37.50 और 88 करोड़ रूपए से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाने है। महेश्वर के नर्मदा भवन में आयोजित विकास पर्व कार्यक्रम के अंतर्गत नागरिकों के सामने कलेक्टर श्री शशि भूषण सिंह, विधायक श्री राजकुमार मेव व नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती अमिता हेमंत जैन ने औपचारिक रूप से शिलान्यास किया। Jeevadayini Narmada treatment plant in Savnad and Maheshwar Jeevadayini Narmada treatment plant in Savnad and Maheshwar Jeevadayini Narmada treatment plant in Savnad and Maheshwar सनावद में भी आयोजित हुए विकास पर्व के कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक श्री हितेंद्रसिंह सोलंकी ने सनावद के ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास किया। यह दोनों ट्रीटमेंट प्लांट दो वर्षों में बनकर तैयार होंगे। महेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के 76 हितग्रहियों के आवासों का भी शिलान्यास किया गया। इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना संबल के अंतर्गत वाहिद और आशा पति भोलाराम को 2-2 लाख रूपए की अनुग्रह सहायता राशि भी प्रदान की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री डी कल्याण चक्रवर्ती, प्रभारी डूडा परियोजना अधिकारी श्री निशिकांत शुक्ला, नगर पालिका सीएमओ सुश्री संध्या सरयाम, जनपद सीईओ सुश्री स्वर्णलता काजले, नायब तहसीलदार श्री प्रकाश परिहार एवं समस्त पार्षदगण उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री ने की है गरीबों की चिंता विकास पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन में क्षेत्रीय विधायक श्री मेव ने कहा कि अगर आज किसी ने गरीब की चिंता की है, तो वह है देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने गरीबों की चिंताओं को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना प्रारंभ की है। इस योजना से गरीबों को कम पैसों में अपना स्वयं के मकान मिल रहे है। साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हर गरीब महिला की चिंता करते हुए उनके गर्भवती होने पर सहायता राशि प्रदान की जाती है। महेश्वर के लिए ऐतिहासिक दिन विकास पर्व पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि आज का दिन महेश्वर के लिए ऐतिहासिक दिन है। जीवनदायिनी नर्मदा नदी में प्रदुषित जल ना मिले, इसके लिए शासन द्वारा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाएगा। नर्मदा नदी में अब महेश्वर का गंदा पानी मिलने से रोकने के लिए यह एक महत्वपूर्ण पहल है। वहीं दूसरी और प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत 76 हितग्राहियों के बनने वाले आवासों का भूमिपूजन हुआ है। वास्तव में गरीब नागरिकों के लिए यह स्वर्णिम दिन होगा। कई हितग्राहियों का जीवनभर का सपना पूरा हो गया है। शासन द्वारा लगातार कई योजनाओं से हितग्राही लाभांवित भी होंगे। महेश्वर के नागरिकों से मुख्यमंत्री ने हुए रूबरू महेश्वर में आयोजित विकास पर्व कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों से मुख्यमंत्री श्री चौहान रूबरू हुए। इनमें 44 वर्षीय वार्ड क्र.7 की निवासी रमा सुभाष मालाकार ने आवास योजना की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ढ़ेरों शुभकामनाएं सहित धन्यवाद दिया। वहीं 21 वर्षीय क्र.2 निवासी भावना घनश्याम वर्मा ने भी मुख्यमंत्री श्री चौहान से रूबरू हुई। भावना ने मुख्यमंत्री से नर्मदा नदी में मिलने वाले गंदे नालों के बारे में बताते हुए इस ट्रीटमेंट प्लांट से यहां के नागरिकों व नर्मदा नदी को गंदगी से मुक्त करने के सराहनीय प्रयास के लिए धन्यवाद दिया।